Gorakhpur Accident: बुलेट चलाने की शौकीन युवती…ऐसे हो गई भयानक सड़क हादसे का शिकार

खजनी थाना क्षेत्र के छपिया फोरलेन पर मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हरिहरपुर, बाँसगांव थाना क्षेत्र के हरनहीं चौकी की रहने वाली आरती पांडेय (पुत्री प्रभाकर पांडेय) को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।

Gorakhpur: गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के छपिया फोरलेन पर मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हरिहरपुर, बाँसगांव थाना क्षेत्र के हरनहीं चौकी की रहने वाली आरती पांडेय (पुत्री प्रभाकर पांडेय) को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से परिजनों और गांव में मातम का माहौल छा गया।

बताया जाता है कि आरती पांडेय बुलेट मोटरसाइकिल चलाने की शौकीन थीं। मंगलवार को वह अपने पैतृक गांव से लिंक एक्सप्रेस-वे होते हुए बुलेट पर निकली थीं। खजनी क्षेत्र के छपिया फोरलेन पर अचानक एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आरती सड़क पर गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ीं। राहगीरों और मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में एनएचआई टीम और पुलिस को सूचना दी।

Kaushambi News: त्रिशा बनी एक दिन की थाना प्रभारी, कोमल को मिली ये जिम्मेदारी

खजनी पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवती को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने आरती को मृत घोषित कर दिया।

युवती की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पिता प्रभाकर पांडेय और अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव में भी इस दर्दनाक घटना से मातमी सन्नाटा छा गया। लोगों का कहना है कि आरती पढ़ाई के साथ-साथ बुलेट मोटरसाइकिल चलाने में भी निपुण थीं और अक्सर अपने शौक को लेकर चर्चा में रहती थीं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि फोरलेन पर तेज रफ्तार वाहनों का आवागमन आमतौर पर बड़ा खतरा बना रहता है। आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि सड़क सुरक्षा और स्पीड कंट्रोल के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

“शरिया कानून लागू करने..”, UP ATS ने चार संदिग्ध को किया गिरफ्तार, जानें क्या है मामला?

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस टीम सक्रिय हो गई है। आरती की असमय मौत ने परिवार ही नहीं, पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। लोग इसे नियति का क्रूर मजाक बता रहे हैं कि एक चंचल और सपनों से भरी जिंदगी यूं ही सड़क हादसे की भेंट चढ़ गई।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 30 September 2025, 4:56 PM IST