

धोखाधड़ी और अवैध जमीन सौदों के खिलाफ तिवारीपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर अपराधी को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।
गोरखपुर में जालसाज गिरफ्तार
Gorakhpur: धोखाधड़ी और अवैध जमीन सौदों के खिलाफ तिवारीपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर अपराधी को धर दबोचा। कूटरचित दस्तावेजों के जरिए 28 लाख 35 हजार रुपये की ठगी करने वाले आरोपी मनोज कुमार यादव को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है, जिसने क्षेत्र में जालसाजों के खिलाफ सख्ती का संदेश दिया है।
आरोपी मनोज कुमार यादव, पुत्र श्यामदेव यादव, निवासी घुनघुन कोठा, थाना तिवारीपुर, ने पीड़ित को जमीन दिलाने के नाम पर धोखे का जाल बुना। उसने फर्जी दस्तावेज तैयार कर असली व्यक्ति के स्थान पर किसी और को खड़ा करके धोखे से जमीन की रजिस्ट्री करा दी। इस ठगी से उसने पीड़ित से 28 लाख 35 हजार रुपये हड़प लिए। जब पीड़ित को इस छल का पता चला, तो उसने तिवारीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा (मु0अ0सं0 214/2025) दर्ज किया, जिसमें धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 352, 351(3)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक तिवारीपुर की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने सटीक सूचना और त्वरित कार्रवाई के आधार पर मनोज यादव को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक शशि किरण सिंह, उपनिरीक्षक विवेक राज सिंह, कांस्टेबल आनंद यादव और कांस्टेबल कमलेश यादव की अहम भूमिका रही।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेजों के जरिए ठगी करने वालों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस कार्रवाई ने क्षेत्र में जालसाजों के लिए कड़ा संदेश दिया है और आम लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा है।
तिवारीपुर पुलिस की यह कार्रवाई धोखाधड़ी के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। इस कार्रवाई से न केवल पीड़ित को न्याय की उम्मीद जगी, बल्कि क्षेत्र में अवैध जमीन सौदों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक मजबूत कदम उठा है।