

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में ऐसा क्या मिलने वाला है कि, लोगों के चेहरे पर खुशी आ गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे
गोरखपुर: पूर्वांचल को लखनऊ और दिल्ली जैसे महानगरों से जोड़ने वाला गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे अब पूरी तरह तैयार है और इसका उद्घाटन 20 जून 2025 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों होगा। यह 91.35 किलोमीटर लंबा, चार लेन का एक्सप्रेसवे भविष्य में छह लेन तक विस्तारित किया जा सकेगा। यह परियोजना गोरखपुर, संतकबीरनगर, अम्बेडकरनगर और आजमगढ़ जिलों को जोड़ते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से संपर्क बनाएगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस एक्सप्रेसवे की कुल लागत 7283 करोड़ रुपये आंकी गई है, जिसमें भूमि अधिग्रहण भी शामिल है। यह मार्ग गोरखपुर के जैतपुर (एनएच-27 बाईपास) से शुरू होकर आजमगढ़ के सालारपुर गांव तक पहुंचेगा। उद्घाटन समारोह दो स्थानों – गोरखपुर के भगवानपुर टोल प्लाजा और आजमगढ़ के सालारपुर में आयोजित होगा।
मुख्यमंत्री योगी पहले आजमगढ़ में लोकार्पण पट्टिका का अनावरण करेंगे, फिर एक्सप्रेसवे पर यात्रा कर गोरखपुर पहुंचेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे गोरखनाथ मंदिर में भी दर्शन करेंगे। इस मौके पर एक्सप्रेसवे निर्माण में लगे मजदूरों को सम्मानित किया जाएगा, और उनके साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई जाएगी।
यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, एक्सप्रेसवे पर 5 इनोवा, 5 कैम्पर, 4 एम्बुलेंस, 2 क्रेन और 1 हाइड्रा वाहन की तैनाती की जाएगी। हर 45 किलोमीटर पर एक एम्बुलेंस और क्रेन मुस्तैद रहेगी। इसके साथ ही एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ATMS) लागू किया जाएगा, जिसके तहत हर 5 किमी पर सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था रहेगी।
यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर से लखनऊ की दूरी 5 घंटे से घटाकर 3.5 घंटे कर देगा। इससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि कृषि, उद्योग और पर्यटन क्षेत्रों को भी बड़ा लाभ होगा। इसके किनारे औद्योगिक गलियारा भी विकसित किया जा रहा है, जो रोजगार के नए अवसरों को जन्म देगा। इस परियोजना के साथ उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन जाएगा, जहां 8 चालू एक्सप्रेसवे होंगे – जो योगी सरकार की बुनियादी ढांचे के विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। बता दें कि, इस तोहफे से गोरखपुर वासियों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है।