Gonda Crime: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मारा गया अपराधी

गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के सोनौली गांव मोड़ पर सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 20 May 2025, 11:42 AM IST
google-preferred

गोंडा:  उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के सोनौली गांव मोड़ पर सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश सोनू उर्फ भुर्रे पासी मारा गया। भुर्रे पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  पुलिस ने पुष्टि की है कि भुर्रे पर हत्या, लूट, डकैती, बलवा सहित 48 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, 24 अप्रैल को भुर्रे ने चोरी के इरादे से उमरी गांव में घुसा। इस दौरान विरोध करने पर शिवदीन नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। तभी से वह फरार चल रहा था। उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें जुटी थीं। एडीजी जोन ने भुर्रे पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। देर रात सूचना के आधार पर खोड़ारे, उमरी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने सोनौली गांव मोड़ के पास घेराबंदी की। खुद को घिरा देख भुर्रे ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इसी दौरान एक गोली उमरीबेग़म गंज थानाध्यक्ष नरेंद्र राय के बुलेटप्रूफ जैकेट पर भी लगी, लेकिन वह सुरक्षित रहे।

भारी पुलिस बल तैनात

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में भुर्रे गंभीर रूप से घायल हुआ और मौके पर ही ढेर हो गया। घटना की पुष्टि करते हुए एसपी गोंडा ने स्वयं बाइट जारी कर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, जिससे इलाके में दहशत फैलाने वाला अपराधी अब खत्म हो चुका है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना स्थल से तमंचा, कारतूस समेत कई साक्ष्य बरामद किए हैं। इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।पुलिस मुठभेड़ में मारा गया आरोपी सोनू उर्फ भुर्रे करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के कदियापुर गांव का रहने वाला है। इसके पिता और इसका एक भाई भी करनैलगंज कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बदमाश भी करनैलगंज कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है।

कौन हैं Sai Dhanshika? जो उम्र के फासले को पार कर, 12 साल बड़े अभिनेता Vishal Krishna से जल्द रचाएंगी शादी

 

 

Location : 

Published :