शारदा यूनिवर्सिटी के बाद GNIOT कॉलेज की छात्रा ने लगाई फांसी, ज्योति शर्मा वाला केस खुशबू के साथ दोहराया, जानें पूरा मामला

परिजनों का कहना है कि 9 जुलाई को खुशबू नॉलेज पार्क के केसीसी कॉलेज में परीक्षा देने गई थी। परीक्षा के दौरान एक शिक्षक ने उसकी उत्तर पुस्तिका से नकल की पर्ची मिलने का आरोप लगाते हुए उसे जब्त कर लिया। बदले में उसे नई उत्तर पुस्तिका दी गई। इसके बाद से वह तनाव में आ गई थी।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 31 July 2025, 5:50 AM IST
google-preferred

Greater Noida News: शारदा विश्वविद्यालय के बाद अब जीएनआईओटी कॉलेज की बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा ने तनाव के कारण आत्महत्या कर ली है। सेक्टर सिग्मा-4 में स्थित छात्रा खुशबू (19 वर्ष) का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। खुशबू बीटेक (एआईबीएस) प्रथम वर्ष की छात्रा थी, जो जीएनआईओटी कॉलेज में पढ़ रही थी। परिजनों का आरोप है कि उसकी मौत का कारण कॉलेज में हुई नकल के झूठे आरोप और उससे जुड़ा तनाव था।

कहां की निवासी थी खुशबू

खुशबू बिहार के वैशाली जिले की निवासी थी। वह अपने परिवार के साथ सिग्मा-4 के ग्रैंड फोर्ट सोसाइटी में रहती थी। पिता राजवल्लभ पंडित एक ईंट भट्ठा व्यवसायी हैं। खुशबू अपने पांच भाइयों-बहनों में सबसे छोटी थी।

टीचर ने पकड़ी नकल

परिजनों का कहना है कि 9 जुलाई को खुशबू नॉलेज पार्क के केसीसी कॉलेज में परीक्षा देने गई थी। परीक्षा के दौरान एक शिक्षक ने उसकी उत्तर पुस्तिका से नकल की पर्ची मिलने का आरोप लगाते हुए उसे जब्त कर लिया। बदले में उसे नई उत्तर पुस्तिका दी गई। इसके बाद से वह तनाव में आ गई थी।

भाई का क्या कहना है?

खुशबू का भाई विकास पंडित ने बताया कि परीक्षा के दौरान हुई इस घटना के बाद से उसकी मानसिक स्थिति खराब होने लगी। वे इसे लेकर केसीसी कॉलेज प्रबंधन और परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हैं।

अब जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया और बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया। कॉलेज के शिक्षक भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

विश्वविद्यालय ने कोई मदद नहीं की

परिजनों का कहना है कि खुशबू ने पहले ही शिकायत की थी कि 9 जुलाई को हुई केमिस्ट्री परीक्षा में नकल का आरोप लगा था, जबकि उसकी पर्ची फिजिक्स के पेपर की थी। उसने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय को ईमेल कर इस बारे में शिकायत की गई थी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली।

Location : 
  • Greater Noida

Published : 
  • 31 July 2025, 5:50 AM IST