Ghazipur Crime News: गाजीपुर में फर्जीवाड़े का हैरान कर देने वाला मामला, जांच में पुलिस भी दंग

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से फर्जीवाड़े का ऐसा मामला सामने आया है,जिसे जानने के बाद आपका दिमाग घूम जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 3 May 2025, 2:56 PM IST
google-preferred

गाजीपुर : प्रदेश भर में फर्जीवाड़े के मामले बढ़ते जा रहे हैं। फर्जी करने वाले लोग हर दूसरे दिन किसी न किसी मासूम को अपना निशाना बना रहे हैं। जहां फिर एक बार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में फर्जी तरीके से नौकरी का लालच देकर मासूम को ठगा गया। जानते हैं क्या है पूरा मामला।

यह है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से फर्जीवाड़े का ऐसा मामला सामने आया है,जिसे जानने के बाद आपका दिमाग घूम जाएगा। इतना ही नहीं, आप खुद भी चौंक जाओगे किऐसा कैसे हो सकता है। फर्जीवाड़े का यह मामला गाजीपुर के करंडा इलाके से सामने आया है।

फर्जीवाड़े की सारी हदें

नौकरी पाने की चाह में कुछ युवा फर्जीवाड़े की सारी हदें पार कर रहे हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला गाजीपुर के करंडा इलाके से सामने आया है। यहां एक युवक ने भारतीय नौसेना में भर्ती के लिए फर्जी चरित्र प्रमाण पत्र तैयार कर भर्ती अफसरों को सौंप दिया।

केस दर्ज कर तलाश शुरू

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, जांच में फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। करंडा के सीतापट्टी निवासी आदित्य सिंह ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) की फर्जी मुहर और जाली हस्ताक्षर का प्रयोग कर भारतीय नौसेना में भर्ती के लिए चरित्र प्रमाण पत्र बनवा लिया। यह प्रमाण पत्र उसने नौसेना के भर्ती अफसरों को सौंप दिया। आदित्य ने अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मुकदमों को छिपाने की नीयत से यह फर्जीवाड़ा किया, ताकि भर्ती प्रक्रिया में अनुचित लाभ उठा सके।

मामला 17 अप्रैल से शुरू हुआ। इस दिन भारतीय नौसेना चिल्का की जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) नम्रता पंत ने गाजीपुर पुलिस को एक ई-मेल भेजा। जिसके बाद गाजीपुर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। जांच में पुलिस ने चौंकाने वाले तथ्य सामने रखे। जांच में सामने आया कि पुलिस ने कोई चरित्र प्रमाण पत्र आदित्य सिंह के लिए जारी नहीं किया था।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच में धोखाधड़ी की पुष्टि होने के बाद चरित्र सत्यापन लिपिक जग नारायण ने शहर कोतवाली में आदित्य सिंह के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Location : 

Published :