Rampur: समाजवादी पार्टी की सियासत में बुधवार का दिन एक बार फिर चर्चाओं से भर गया, जहां कानपुर के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी अपने परिवार के साथ रामपुर पहुंचे और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान से मुलाकात करेंगे। उनके साथ उनकी पत्नी और वर्तमान सपा विधायिका नसीम सोलंकी तथा उनके चाचा भी मौजूद हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रामपुर स्थित आज़म खान के आवास पर यह मुलाकात हो रही है। मीडिया से बात करते हुए इरफान सोलंकी ने कहा कि यह कोई राजनीतिक बैठक नहीं, बल्कि एक “पारिवारिक मुलाकात” है। उन्होंने कहा, “आजम खान हमारे पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं हमारे वालिद की तरह हैं।”
रामपुर पहुंचे सपा पूर्व MLA इरफान सोलंकी बोले, “आप इसे सियासी मुलाकात समझिए, मैं इसे पारिवारिक मानता हूं”#Rampur #UttarPradesh #AzamKhan @IrfanSolanki #LatestNews #irfansolanki pic.twitter.com/HD7Y7FsTOd
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 29, 2025
सियासत के बीच अपनेपन की झलक
इरफान सोलंकी ने कहा कि उनकी और आज़म खान की मुलाकात को कुछ लोग सियासी नजरिए से देख रहे हैं, लेकिन उनके लिए यह एक भावनात्मक जुड़ाव का पल है। उन्होंने कहा “आप इसे राजनीतिक मुलाकात मान सकते हैं, पर मैं इसे पारिवारिक देखता हूं। हमारे बीच रिश्ता सियासत से नहीं, सम्मान और मोहब्बत से जुड़ा है।”
आजम खान ने Y श्रेणी की सुरक्षा लेने से किया इनकार, जानें इसके पीछे का कारण
अखिलेश यादव हमारे बॉस हैं
जब इरफान सोलंकी से पूछा गया कि क्या समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को इस मुलाकात की जानकारी है? तो उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव हमारे नेता हैं, हमारे बॉस हैं। उन्हें क्यों नहीं पता होगा?
जनता ही करेगी न्याय
आजम खान के खिलाफ चल रहे मुकदमों पर प्रतिक्रिया देते हुए इरफान सोलंकी ने कहा, “हम यह मानते हैं कि जो कुछ भी हो रहा है, जनता सब जानती है। समय आने पर जनता ही न्याय करेगी।
‘हम एक थे, एक हैं और एक रहेंगे’
इरफान सोलंकी ने आगे कहा, “हम एक थे, एक हैं, और एक रहेंगे। जब हम मिलेंगे, तो जीतेंगे भी।” इस मुलाकात के बाद राजनीतिक हलकों में कयासों का दौर शुरू हो गया है। कई लोगों ने इसे सपा की एकता और मजबूती का प्रतीक बताया, जबकि कुछ ने इसे आने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के भीतर रणनीतिक संकेत माना।

