

प्रयागराज में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब शिक्षा निदेशालय की बिल्डिंग में अचानक भीषण आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
प्रयागराज शिक्षा निदेशालय में लगी आग (सोर्स-इंटरनेट)
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब शिक्षा निदेशालय की बिल्डिंग में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि निदेशालय के प्रथम और द्वितीय खंड में रखी सैकड़ों फाइलें चंद मिनटों में जलकर राख हो गईं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक शिक्षा से जुड़े कई अहम दस्तावेज जलकर राख हो चुके थे।
पहले एडेड सेक्शन में लगी आग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग सबसे पहले उस अनुभाग में लगी, जहां सहायता प्राप्त स्कूलों से जुड़ी फाइलें सुरक्षित रखी जाती थीं। इन फाइलों में सहायता प्राप्त स्कूलों की भर्तियों, नियुक्तियों और अनुदान से जुड़ी बेहद संवेदनशील जानकारियां भरी हुई थीं। इसके अलावा, दो सामान्य अनुभाग और केंद्रीय अनुभाग भी इस आग में क्षतिग्रस्त हो गए।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन अधिकारियों ने साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया है। आग लगने का समय और स्थान संदेह को और गहरा कर रहा है, क्योंकि इस समय कई सहायता प्राप्त विद्यालयों की नियुक्तियों और वित्तीय अनियमितताओं की जांच प्रक्रिया चल रही थी। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह आग महज एक हादसा थी या फिर सबूत मिटाने की सोची-समझी साजिश?
जांच के आदेश
अधिकारियों ने आग लगने के कारणों की गहन जांच के आदेश दिए हैं। उच्च स्तरीय टीम घटना स्थल का निरीक्षण कर रही है और बिजली व्यवस्था की फोरेंसिक जांच भी कराई जाएगी। शिक्षा विभाग ने अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं की है, जिससे कई वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में आ गई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, हाल ही में संपन्न हुई भर्तियों की शिकायतों से संबंधित दस्तावेज वाली फाइलें भी प्रभावित अनुभागों में मौजूद थीं।