

गोरखपुर के गोला बाजार में दो ठगों ने वृद्धा से बर्तन चमकाने के बहाने ठगी कर ली। काले रंग की बाइक पर फरार ठगों की तलाश में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है।
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स- गूगल)
Gorakhpur: नगर पंचायत गोला बाजार के बेवरी वार्ड नंबर 14 में मंगलवार दोपहर एक सनसनीखेज ठगी की वारदात ने पूरे इलाके में खलबली मचा दी। दो टप्पेबाजों ने फिल्मी अंदाज में बर्तन चमकाने के बहाने एक वृद्धा से सोने की चेन और अंगूठी ठग ली और फरार हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादातता के अनुसार, इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है और पुलिस ने ठगों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। पीड़ित अशोक कुमार पुत्र रामदेव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे दो अज्ञात युवक उनके घर पहुंचे। उस समय उनकी अस्वस्थ मां सुभावती देवी घर के बरामदे में बैठी थीं। दोनों युवकों ने खुद को बर्तन और आभूषण चमकाने वाला बताया। उन्होंने पहले तांबे और पीतल के लोटे को चमकाकर वृद्धा का भरोसा जीता।
इसके बाद, ठगों ने वृद्धा से उनकी सोने की चेन और अंगूठी उतारने को कहा, ताकि उन्हें भी पॉलिश किया जा सके। वृद्धा ने भरोसा करते हुए अपनी चेन और अंगूठी उतारकर ठगों को सौंप दी। ठगों ने जेवरात को कथित तौर पर पॉलिश करने के लिए एक प्लास्टिक की थैली में डाला और वृद्धा को थैली पकड़ाकर कहा कि इसे थोड़ी देर बाद खोलें।
थैली में जेवरात की जगह गिट्टी औ पाउडर
इसके बाद दोनों ठग काले रंग की बाइक पर सवार होकर तेजी से फरार हो गए। जब वृद्धा ने थैली खोली, तो उसमें सोने के जेवरात की जगह गिट्टी और पाउडर निकला। यह देखकर वृद्धा और उनके परिवार के होश उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने ठगों का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित परिवार ने तुरंत पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की। हालांकि, खबर लिखे जाने तक इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था। कोतवाल अंजुल चतुर्वेदी ने बताया कि उन्हें अभी मामले की जानकारी नहीं है, लेकिन जल्द ही तहरीर के आधार पर जांच शुरू की जाएगी। पुलिस ने ठगों की तलाश में आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।
वहीं इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग अब अनजान लोगों पर भरोसा करने से पहले सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं। यह वारदात स्थानीय लोगों के लिए एक चेतावनी बन गई है कि ठगों के नए-नए हथकंडों से सावधान रहना जरूरी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने कीमती सामान न सौंपें और ऐसी घटनाओं की तुरंत सूचना पुलिस को दें।