Viral Video: रायबरेली में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर हर रोज नई-नई मारपीट की वीडियो देखने को मिल जाती है, लेकिन रायबरेली की ये वीडियो आपके होश उड़ा देगी। आगे की जानकारी जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 May 2025, 8:35 AM IST
google-preferred

रायबरेली: आए दिन सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो देखने को मिलता है, जो लोगों को अंदर से झकझोर कर रख देता है। सड़कों पर मारपीट होना एक आम बात है लेकिन आज जो हम मारपीट की घटना सामने लाए हैं वह आपको पूरी तरह से हैरान कर देगी। जी हां, आपने सही सुना रायबरेली के लालगंज कस्बे में दो समूहों के बीच मारपीट की घटना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

रेलवे स्टेशन के पास की है वीडियो
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना रेलवे स्टेशन के नजदीक हुई है। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्ष आपस में जमकर हाथापाई करते दिखाई दे रहे हैं।

लात-घूंसों का हुआ प्रहार
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। लात-घूंसों का प्रहार इतना तीव्र था कि कुछ लोग जमीन पर गिर गए। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन हालात काबू से बाहर हो गए।

महिला ने रूकवाई मारपीट
वहीं, इस वीडियो में एक महिला लड़ाई सुलझाते हुए नज़र आ रही है। देखकर ऐसा माना जा रहा है कि वह महिला किसी एक पक्ष का सर्पोट कर रही है। बता दें कि महिला ग्रे चैक शर्ट की परिवार वाली है, जिसमें महिला उस शख्स का सर्पोट कर रही है।

वीडियो पर प्रशासन ने लिया संज्ञान
वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है।

घटना पर स्थानीय निवासियों का बयान
स्थानीय निवासियों ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से ही कोई विवाद चल रहा था, जो आज हिंसक झड़प में बदल गया। अभी तक पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन मामले में जल्द ही कार्रवाई की उम्मीद है।

अन्य मारपीट की घटना
मारपीट की घटना हर दिन 100 होती है लेकिन एक ऐसी घटना होती है जो सबको हैरान कर देती है। ऐसी ही मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र में एक दलित युवक के साथ कुछ दबंगों ने मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। दंबग युवकों ने दलित युवक को लात-घूंसों और बेल्ट से पीटा।

Location : 

Published :