नेपाल में खाद की तस्करी नाकाम, नौतनवा पुलिस ने खाद की खेप के साथ तस्कर किया गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा पर इन दिनों तस्करी की पुरजोर कोशिश की जा रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Post Published By: अरुण गौतम
Updated : 6 May 2025, 7:50 PM IST
google-preferred

महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा पर नौतनवा पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए खाद की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र बैरिया बाजार से एक स्कॉर्पियो वाहन को रोककर उसमें लदी 15 बोरी अवैध खाद जब्त की है। तस्करी के आरोप में पुलिस ने वाहन चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, नौतनवा थाने के थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में नियमित गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्कॉर्पियो वाहन में भारी मात्रा में रासायनिक खाद लादकर उसे नेपाल की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बैरिया बाजार में वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी।

एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोका

जांच के दौरान एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोका गया। जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें से 12 बोरी डीएपी और 3 बोरी यूरिया खाद बरामद हुई। खाद की यह खेप अवैध रूप से नेपाल भेजी जा रही थी। पुलिस ने मौके पर ही वाहन चालक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नजरुद्दीन अली बताया, जो कौलही थाना क्षेत्र, नौतनवा का निवासी है।

किसी भी तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा

पुलिस ने जब्त खाद और स्कॉर्पियो वाहन को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को नौतनवा कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि खाद की तस्करी को लेकर सीमा क्षेत्रों में सख्त निगरानी की जा रही है और किसी भी तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।

कृषि सामग्री की तस्करी पर सख्त कार्रवाई

थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि खाद जैसी जरूरी कृषि सामग्री की तस्करी पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। यह तस्करी न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे भारतीय किसानों को भी नुकसान पहुंचता है। उन्होंने कहा कि पुलिस की निगरानी और कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

गौरतलब है कि नेपाल सीमा से लगे क्षेत्रों में खाद, डीजल और अन्य आवश्यक वस्तुओं की तस्करी की घटनाएं समय-समय पर सामने आती रही हैं। ऐसे में नौतनवा पुलिस की यह कार्रवाई न केवल प्रशंसनीय है, बल्कि इससे तस्करों के हौसले भी पस्त होंगे।

Location : 

Published :