हिंदी
खागा के प्रेमनगर में एक युवक ने कथित तौर पर दुकान खाली करने के तनाव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक साधु सविता उर्फ उमेश कुमार बाल कटिंग की दुकान चलाता था। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है।
दुकान खाली करने के तनाव में युवक ने दी जान
Fatehpur: यूपी के फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रेमनगर कस्बे में बुधवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने अपने ही घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद से पूरे कस्बे में मातम का माहौल है और स्थानीय व्यापारी समुदाय भी गहरे सदमे में है।
मृतक की पहचान साधु सविता उर्फ उमेश कुमार (पिता: घनश्याम सेन) के रूप में हुई है। 30 वर्षीय साधु पेशे से नाई था और कस्बे में बाल कटिंग की दुकान चलाता था। परिजनों के मुताबिक, कुछ समय से दुकान मालिक द्वारा दुकान खाली करने का दबाव बढ़ गया था, जिसके चलते वह मानसिक तनाव में रहने लगा था। इसी तनाव ने उसे इतना तोड़ दिया कि उसने अपने जीवन का अंत करने जैसा खौफनाक कदम उठा लिया।
बुधवार रात करीब 9:30 बजे साधु को उसके घर के अंदर फांसी पर लटका पाया गया। सबसे पहले आसपास के लोगों की नजर पड़ी और उन्होंने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय व्यापारियों को दी। व्यापारी भी मौके पर पहुंचे और गंभीर स्थिति देखते हुए पुलिस को सूचित किया। कुछ ही देर में सुल्तानपुर घोष पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई।
फतेहपुर में दबंग की करतूत वायरल: महिलाओं को जूते से मारने की धमकी, थाने को पैसे से खरीदने का दावा
पुलिस ने तत्काल घर की तलाशी ली और फांसी स्थल का निरीक्षण करते हुए साक्ष्य एकत्रित किए। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से संभावित सबूत जुटाए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना आत्महत्या है या परिस्थिति संदिग्ध है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि साधु पिछले कुछ दिनों से बेहद उदास दिखाई दे रहा था। दुकान खाली करने को लेकर उसका मानसिक संतुलन प्रभावित हो रहा था। हालांकि किसी को यह अंदाजा नहीं था कि तनाव उसे इस हद तक ले जाएगा।
मौके पर पहुंचे स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि साधु अक्सर दुकान बंद करके जाने के बाद भी चिंता में डूबा रहता था। बुधवार को भी वह देर शाम तक अपने घर में ही था और किसी से बातचीत नहीं कर रहा था। घटना की जानकारी होने पर व्यापारी वर्ग भी सहम गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
युवक की मौत (Img- Google)
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह के अनुसार, प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की ही बात सामने आई है, लेकिन कारणों की पुख्ता जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल सकेगी।
साधु के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। माता-पिता, पत्नी और भाई-बहन सदमे में हैं। परिजनों ने बताया कि दुकान खाली करने की बात से साधु बेहद परेशान था और कई बार इस बात को लेकर उसने अपनी चिंता भी जताई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि तनाव और आर्थिक दबाव अक्सर छोटे व्यापारियों के लिए बड़ी समस्या बन जाते हैं। यह घटना भी शायद उसी दबाव का परिणाम है।
फतेहपुर में दबंग की करतूत वायरल: महिलाओं को जूते से मारने की धमकी, थाने को पैसे से खरीदने का दावा
पुलिस ने घटना में किसी भी प्रकार की साजिश या उकसावे की संभावना से इंकार नहीं किया है और सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम द्वारा जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ेगी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह साफ होगा कि युवक ने मौत से पहले कुछ और कदम उठाए थे या नहीं। पुलिस ने जांच में तेजी लाने की बात कही है और परिजनों को निश्चिंत रहने का आश्वासन दिया है।