Fatehpur: फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र अंतर्गत भादर रोड की हालत इन दिनों बद से बदतर हो गई है। करोड़ों की लागत से बनी दो वर्ष पुरानी यह सड़क अब जगह-जगह से ध्वस्त हो चुकी है और सड़क पर नालों जैसे गड्ढे बन गए हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है ओवरलोड भारी वाहन, जो हाइवे पर टोल टैक्स बचाने के लिए कटोंघन लिंक मार्ग बुदवन होते हुए इसी रास्ते से निकलते हैं।
स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि अल्लीपुर भादर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने एक भारी-भरकम डंपर पिछले 20 घंटे से फंसा हुआ है, जिससे पूरे मार्ग पर भयानक जाम लग गया है। न केवल स्थानीय लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राएं भी प्रभावित हो रहे हैं।
डंपर के फंसने से मार्ग की हालत और भी बिगड़ गई है। आसपास के गांवों के रोजाना आने-जाने वाले राहगीरों को कीचड़, जलभराव और गड्ढों के बीच से निकलना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने सड़क की मरम्मत की ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जबकि यह समस्या रोजमर्रा की हो चुकी है।
स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।