Site icon Hindi Dynamite News

Fatehpur: स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की भिड़ंत के बाद कार में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

कानपुर–प्रयागराज नेशनल हाईवे पर कल शाम एक बड़ा हादसा हो गया। पश्चिमी ओवरब्रिज पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के होने कुछ ही पल में कार में अचानक आग लग गई। गनीमत की बात यह रही कि चालक ने शीशा तोड़कर किसी तरह बाहर निकल अपनी जान बचा ली।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
Fatehpur: स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर की भिड़ंत के बाद कार में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

Fatehpur: कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर बीती शाम एक गंभीर हादसा हुआ। पश्चिमी ओवरब्रिज पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकराने के बाद एक स्कॉर्पियो कार में अचानक आग लग गई। कुछ ही मिनटों में कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। चालक ने शीशा तोड़कर किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। घटना शाम करीब 7 बजे थरियांव थाना क्षेत्र के पश्चिमी ओवरब्रिज पर हुई।

फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के बसंत कॉलोनी अरबपुर निवासी मोहम्मद अमन अपनी स्कॉर्पियो कार से सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव अपने बाबा को लेने जा रहे थे। इसी दौरान ओवरब्रिज पर सामने से एक ट्रैक्टर आ गया और दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हो गई।

फतेहपुर में ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो कार में हुई जोरदार भिड़ंत (Img: Internet)

कैसे हुई टक्कर

फतेहपुर के निवासी मोहम्मद अमन अपनी स्कॉर्पियो कार से सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव अपने बाबा को लेने जा रहे थे। इसी दौरान ओवरब्रिज पर सामने से एक ट्रैक्टर आ गया और दोनों वाहनों में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो में तुरंत आग लग गई। मोहम्मद अमन ने सूझबूझ दिखाते हुए शीशा तोड़ा और बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। उन्हें हल्की चोटें आईं। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

Barabanki Road Accident: बाराबंकी में बेलगाम डंपर ने बाइक सवार युवकों को कुचला, 2 की मौत

फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया

ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो कार में इतनी भयानक टक्कर हुई कि कुछ ही पलों में पूरे कार में आग लग गई। इस आग को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक स्कॉर्पियो पूरी तरह जल चुकी थी। इस दौरान हाईवे पर करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा और दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

सुप्रीम कोर्ट ने अमृतपाल सिंह को झटका, NSA के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से इंकार; पढें पूरी खबर

थरियांव थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने के बाद यातायात सामान्य कराया गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, केवल वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है।

Exit mobile version