फतेहपुर में पुलिस ने ट्रक से बैटरी चोरी की घटना का किया खुलासा, तीन शातिर चोर गिरफ्तार

फतेहपुर  से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जिले के थाना बकेवर क्षेत्र में हुई बैटरी चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन अंतरजनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई 3 बैटरियां भी बरामद की हैं।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 19 August 2025, 3:38 PM IST
google-preferred

फतेहपुर:  उत्तर प्रदेश के  फतेहपुर  से हैरान करने वाला मामला सामने आया  है। यहां जिले के थाना बकेवर क्षेत्र में हुई बैटरी चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन अंतरजनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई 3 बैटरियां भी बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपियों में जहानाबाद कस्बे के इमरान, राशिद उर्फ सलमान और अंशू गुप्ता शामिल हैं।

अभियान के तहत यह कार्रवाई...

जानकारी के मुताबिक,  पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष सुमित देव पांडेय के नेतृत्व में टीम ने ग्राम किशनपुर मोड़ के पास दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया।जांच में सामने आया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है। इमरान पर जुआ, विस्फोटक पदार्थ और आयुध अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं। राशिद उर्फ सलमान पर सजेती थाने में भी मुकदमा दर्ज है। वहीं अंशू गुप्ता भी बैटरी चोरी के इसी मामले में संलिप्त पाया गया।

Fatehpur News: गांव के पास आरसी सेंटर निर्माण को लेकर विरोध, ग्रामीणों ने की ये मांग

Voltaz कंपनी की दो बैटरियां चोरी...

मिली जानकारी के मुताबिक,  थाना बकेवर में 18 अगस्त को अज्ञात चोरों के खिलाफ ट्रक से बैटरी चोरी की एफआईआर दर्ज हुई थी। घटना में BOSCH कंपनी की सफेद-नीली बैटरी और Voltaz कंपनी की दो बैटरियां चोरी हुई थीं। पीड़ित अमर सिंह पटेल की पत्नी शकुंतला देवी ने इसकी लिखित शिकायत दी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक शिवम कन्नौजिया, कांस्टेबल आलोक यादव, शुभम पांडेय और ओम नारायण भी शामिल रहे।  गौरतलब है कि इस प्रकार के लोग  जो घटना को अंजाम दे रहे हैं। इनके अंदर अब  भय नहीं रहा।  चोरी का ये एक मामला नहीं  ऐसे की मामले है जब लोग इसका शिकार हो जाते  हैं।  इस प्रकार अपराधी लोगों के घर और दुकानों को निशान बनाते हैं।  लूट मचा कर फरार हो जाते हैं।

Location :