हिंदी
फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र में ओवरलोड ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंती में पलट गया। हादसे में चालक रामपाल उर्फ गोलू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया, वहीं प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
ओवरलोड ट्रैक्टर पलटा (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
Fatehpur: फतेहपुर जिले में ओवरलोड वाहनों पर प्रभावी नियंत्रण न लग पाने के कारण सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तमाम पहलें किए जाने के बावजूद जमीनी स्तर पर हालात चिंताजनक बने हुए हैं। विशेष रूप से ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और बिना लाइसेंस वाहन चलाने वाले चालकों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। कहीं लापरवाही और तेज रफ्तार दूसरों को घायल कर रही है तो कहीं चालक स्वयं ही मौत का शिकार हो जा रहे हैं।
ताजा मामला फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र का है, जहां देर रात एक अनियंत्रित ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली खंती में पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मृतक के परिवार में कोहराम छा गया।
Fatehpur Road Accident: डीजल टैंकर और ट्रक की भीषण टक्कर, हाईवे पर मची अफरा-तफरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना ललौली थाना क्षेत्र के सिधाव गांव के पास स्थित बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। बीती रात बहुआ से बांदा की ओर जा रहा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे बनी गहरी खंती में जा गिरा। ट्रैक्टर ओवरलोड बताया जा रहा है, जिससे संतुलन बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है।
हादसे में ट्रैक्टर चालक रामपाल उर्फ गोलू रैदास (पुत्र स्वर्गीय रामगोपाल), निवासी सिधाव गांव, ट्रैक्टर के नीचे दब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने जब ट्रैक्टर को खंती में पलटा हुआ देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दतौली पुलिस चौकी के पास से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया गया। हालांकि, तब तक रामपाल की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र में ओवरलोड ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंती में पलट गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई।#FatehpurNews #RoadAccident #OverloadedTractor@Uppolice pic.twitter.com/tEU4IPBe4o
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) December 15, 2025
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे की खबर जैसे ही मृतक के घर पहुंची, पूरे परिवार में मातम पसर गया। मृतक की मां रुक्मिणी, भाई बिल्लर और जीतू का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, शादीशुदा बहन कुंती भी भाई की मौत से सदमे में है। परिवार के लोग बार-बार यही सवाल कर रहे हैं कि अगर समय रहते ओवरलोड वाहनों पर सख्ती की जाती तो शायद आज उनका बेटा जिंदा होता।
Fatehpur Road Accident: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ली बाइक सवार युवक की जान, दो गंभीर
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का आवागमन आम बात हो गई है। रात के समय तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाए जाते हैं, जिससे हादसों का खतरा और बढ़ जाता है। कई बार शिकायतों के बावजूद भी स्थायी समाधान नहीं हो पाया है।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे ने एक बार फिर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों की मांग है कि ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए और राष्ट्रीय राजमार्ग पर नियमित चेकिंग व्यवस्था लागू की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।