Fatehpur News: भ्रष्टाचार की जांच करने गए थे अधिकारी, प्रधान के समर्थकों ने की जमकर मारपीट

असोथर थाना क्षेत्र के सरकंडी गांव में भ्रष्टाचार की जांच करने गए अधिकारियों की जांच चल रही थी कि तभी दूसरी ओर प्रधान और उसके समर्थकों और शिकायत कर्ता के बीच जमकर मारपीट हुई।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 18 December 2025, 12:00 AM IST

Fatehpur: फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के सरकंडी गांव में भ्रष्टाचार की जांच करने गए अधिकारियों की जांच चल रही थी कि तभी दूसरी ओर प्रधान और उसके समर्थकों और शिकायत कर्ता के बीच जमकर मारपीट हुई।

मारपीट के बाद जहां दर्जनों की संख्या में असलहों का प्रदर्शन किया गया। वहीं अधिकारियों को शिकायत कर्ता ने रोककर जांच पूरी किए जाने की मांग की। गांव में फैले तनाव को देखकर फोर्स ने घटना स्थल में पहुंच मामले को शांत करवाया।

Fatehpur News: दबंग होटल पर ज्वाइंट टीम की बड़ी छापेमारी, STF की लोकेशन के बाद एक्शन से मचा हड़कंप

वहीं सरकंडी प्रधान पति अपने समर्थकों के साथ मौके से भाग निकले। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी। जबकि जांच करने गए अधिकारियों ने फोर्स को बिना सूचना दिए जांच करने पहुंच गए। वहीं शिकायत कर्ता के द्वारा आरोप लगाया गया कि 20 सालों से प्रधानी संतोष द्विवेदी के पास है। 20 वर्षों में लगभग 50 करोड़ का गबन किया हैं।

Fatehpur News: पंचायत चुनावों की तैयारी को लेकर पाल सामुदायिक उत्थान समिति ने किया मंथन

पिछले पांच सालों में 5 करोड़ से अधिक का गबन हैं जिसकी शिकायत की थी शिकायत के बाद आज PD मनरेगा, लेखाधिकारी और PWD के अधिकारी सहित जांच टीम सड़क नाली और खारंजा के नाम पर भ्रष्टाचार की जांच करने के लिए गए थे। हालांकि की इस मारपीट में घायल चार लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक इलाज में जुट गए है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 18 December 2025, 12:00 AM IST