Fatehpur News: खागा में फ्लाईओवर निर्माण के चलते जाम, घंटों परेशान रहे लोग

फतेहपुर जिले के खागा नगर पूर्वी बाईपास पर सुबह से भीषण जाम की स्थिति बनी रही। जानकारी के अनुसार, निर्माणाधीन फ्लाईओवर के दोनों ओर बनी सर्विस लेन में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण कई ट्रक फंस गए। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 25 August 2025, 1:25 PM IST
google-preferred

फतेहपुर:  उत्तर प्रदेश के  फतेहपुर जिले के खागा नगर पूर्वी बाईपास पर सुबह से भीषण जाम की स्थिति बनी रही। जानकारी के अनुसार, निर्माणाधीन फ्लाईओवर के दोनों ओर बनी सर्विस लेन में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण कई ट्रक फंस गए। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और कई किलोमीटर तक डबल लाइन में जाम की स्थिति बन गई।

यात्रियों को भोर पहर से ही भारी दिक्कतों का सामना

जानकारी के मुताबिक,   जाम में न सिर्फ भारी वाहन बल्कि रोडवेज बसें और छोटी गाड़ियां भी घंटों तक फंसी रहीं। यात्रियों को भोर पहर से ही भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने पीएनसी कम्पनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि निर्माण कार्य के दौरान सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया, जिसके चलते आए दिन इस तरह की समस्या खड़ी हो जाती है।

Gorakhpur News: सीएम की समीक्षा बैठक में गैरहाजिर अफसरों पर गिरी गाज, विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को भेजा पत्र

कम्पनी के लोगों ने मिलकर गड्ढों को अस्थायी रूप से बराबर

स्थिति बिगड़ने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पीएनसी कम्पनी के कर्मचारियों को बुलाया। पुलिस और कम्पनी के लोगों ने मिलकर गड्ढों को अस्थायी रूप से बराबर कराया, जिसके बाद धीरे-धीरे जाम खुलवाया जा सका। हालांकि तब तक यात्रियों और वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।

उधमसिंह नगर में गोलीकांड: 7 दिन की भागदौड़ के बाद अपराधियों पर शिकंजा, दोनों हत्यारों को लगी गोली

राहगीरों को जाम की समस्या से निजात...

वहीं मिली जानकारी के  मुताबिक, लोगों का कहना है कि अगर समय रहते सड़क की मरम्मत और सर्विस लेन की देखभाल नहीं की गई तो ऐसी घटनाएं लगातार होती रहेंगी। यात्रियों ने प्रशासन और कम्पनी से मांग की है कि निर्माण कार्य पूरा होने तक वैकल्पिक और सुरक्षित मार्ग की व्यवस्था की जाए, ताकि राहगीरों को जाम की समस्या से निजात मिल सके।

‘तेरे जाने के बाद निक्की दुनिया मुझे कातिल कह रही है’: गिरफ्तारी से पहले पति विपिन का भावुक स्टेटस वायरल

 

Location :