

फतेहपुर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां कल्याणपुर थाना क्षेत्र के साई गांव में खेलते समय 4 वर्षीय बच्ची नागिन के डसने से मौत का शिकार हो गई। घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। पढ़ें पूरी खबर
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां कल्याणपुर थाना क्षेत्र के साई गांव में खेलते समय 4 वर्षीय बच्ची नागिन के डसने से मौत का शिकार हो गई। घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है।
खेलते-खेलते थककर वह सोफे पर बैठ गई...
जानकारी के अनुसार, उमेश गुप्ता की बेटी आरवी घर के अंदर खेल रही थी। खेलते-खेलते थककर वह सोफे पर बैठ गई। इसी दौरान उसके पैर से सोफे के नीचे छिपी नागिन छू गई और उसने तीन बार बच्ची को डस लिया। चीख सुनकर परिवार वाले कमरे में पहुंचे तो देखा कि नागिन बच्ची के पैर से लिपटी हुई थी। परिजन तुरंत बच्ची को लेकर अस्पताल भागे।
कर्ज के बोझ और सामाजिक दबाव ने एक और युवक को बनाया निशाना, हैरान कर देगा खजनी का ये मामला
कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया
ग्रामीणों ने नागिन को पकड़कर डिब्बे में बंद किया और बाद में जंगल में छोड़ दिया। पहले बच्ची को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल और फिर कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।बच्ची की मौत से परिवार गहरे सदमे में है। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया। थाना प्रभारी कल्याणपुर का कहना है कि सांप के काटने से हुई मौत की कोई आधिकारिक जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है।गांव के लोग इस दर्दनाक हादसे से गमगीन हैं और परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं।