

फतेहपुर जिले में कार्यभार संभालने के महज आठ दिन के अंदर ही नए पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
फतेहपुर: जनपद में चार्ज संभालने के महज आठ दिनों के भीतर नए पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह एक्शन मोड में नज़र आ रहे हैं। जिले में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने और पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उन्होंने व्यापक स्तर पर बदलाव करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में मंगलवार को फतेहपुर पुलिस लाइन में तैनात कुल 35 पुलिसकर्मियों का जिले के विभिन्न थानों और चौकियों में स्थानांतरण कर दिया गया। इस बड़े फेरबदल को अपराध नियंत्रण और क्षेत्रीय पुलिसिंग में सुधार की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
तबादला सूची में शामिल प्रमुख नाम
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी तबादला सूची में कई महत्वपूर्ण नाम शामिल हैं। स्थानांतरित पुलिसकर्मियों में फुंदीलाल, जितेंद्र कुमार (थाना चांदपुर), अंशु कुमार, जयशंकर यादव, विनय प्रदीप त्रिपाठी (थाना खजुहा), महेंद्र लाल, भुवनेश्वर कुमार, चंद्रपाल, अजय कुमार (थाना धाता), ललथो पटेल, अमित शंखवार, अजय चंद्र, रत्नेश, विनोद (थाना हथगाम), मनीष कुमार, गोविंद सोनी, मोहर सिंह, अतुल कुमार (थाना ललौली), यशवंत कुमार, आदित्य कुमार, समयनाथ (थाना थरियांव) के नाम प्रमुखता से शामिल हैं। इसके अलावा, सुरेश कुमार (थाना जाफरगंज), उदय लाल, रमाकांत (थाना हथगाम), नरेश कुमार, जगमोहन, कृष्ण प्रताप (थाना असोथर), रामशंकर यादव, प्रदीप कुमार (थाना गाजीपुर), फौजदार कुमार, जयवंत कुमार (थाना धाता), लताश कुमार (थाना बकेवर), सरस कुमार, विजय कुमार, ओमप्रकाश यादव (थाना औंग) का भी तबादला किया गया है।
पुलिसिंग में सुधार की कोशिशें
नए पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह का यह कदम साफ संकेत देता है कि वे फतेहपुर में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने तबादलों के माध्यम से पुलिसकर्मियों की जवाबदेही तय करने और थानों की कार्यप्रणाली में सुधार लाने की मंशा जताई है। उनकी मंशा है कि नए वातावरण में तैनात पुलिसकर्मी अधिक जिम्मेदारी के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखें।
अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ा कदम
फतेहपुर में हाल के दिनों में बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण के लिए यह तबादला सूची एक बड़ा कदम माना जा रहा है। पुलिस अधीक्षक का मानना है कि इस प्रकार के फेरबदल से न केवल थानों में अनुशासन में वृद्धि होगी, बल्कि जनता के प्रति पुलिस की जवाबदेही भी तय होगी। इसके साथ ही क्षेत्रीय स्तर पर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने में आसानी होगी।
जनता में बढ़ेगा विश्वास
थानों पर नई तैनाती से क्षेत्रीय पुलिसिंग में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है। आम जनता को उम्मीद है कि इन फेरबदलों के बाद पुलिसिंग में पारदर्शिता आएगी और अपराध नियंत्रण में तेजी आएगी। नए पुलिस अधीक्षक का यह एक्शन मोड आने वाले दिनों में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने वाला साबित हो सकता है।