फतेहपुर में साइबर क्राइम सेल की बड़ी कामयाबी, ठगी के शिकार दो लोगों को दिलाई राहत

फतेहपुर साइबर सेल ने दो अलग-अलग साइबर ठगी मामलों में तेजी से कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को लगभग 2.3 लाख रुपये की राहत दिलाई। पुलिस ने एनसीआरपी पोर्टल और बैंकों की मदद से रकम वापस कराई।

Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में साइबर क्राइम पुलिस ने ठगी के शिकार दो लोगों को बड़ी राहत दिलाई है। एनसीआरपी पोर्टल और शिकायतों की जांच के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पीड़ितों की रकम वापस करवाई।

धोखाधड़ी का पहला मामला

पहला मामला रेल बाजार निवासी सुरेंद्र कुमार का है। उनके क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी कर 42 हजार रुपये की ऑनलाइन खरीदारी की गई थी। साइबर सेल ने मर्चेंट कंपनी से संपर्क कर ऑर्डर रद्द कराया और 1,35,434 रुपये उनके कार्ड में वापस जमा कराए।

फतेहपुर में दीवार पर चिपका एक पोस्टर और मच गया बवाल, हैरान कर देना वाला मामला

दूसरा केस

दूसरे मामले में सहिमापुर भिटौरा निवासी अजीत सिंह का मोबाइल सिम बंद कर ई-सिम जारी कर उनके खाते से 1,91,000 रुपये निकाल लिए गए थे। साइबर सेल ने तत्परता दिखाते हुए बैंकों से समन्वय स्थापित किया और पीड़ित को 95,000 रुपये वापस दिलाए।

प्रभारी निरीक्षक का बयान

साइबर क्राइम प्रभारी निरीक्षक श्रवण कुमार सिंह ने कहा कि लोग सतर्क रहें और किसी भी अज्ञात कॉल पर बैंक से संबंधित जानकारी, ओटीपी, आधार या पैन नंबर साझा न करें। उन्होंने सलाह दी कि सोशल मीडिया पर निजी जानकारियां साझा करने से बचें, अनजान लिंक पर क्लिक न करें और ऑनलाइन शॉपिंग केवल सुरक्षित वेबसाइट से करें।

उन्होंने बताया कि यदि कोई साइबर अपराध का शिकार होता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। साथ ही साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराएं।

फतेहपुर में व्यापारियों की बैठक में मचा हलचल, स्थानीय कारोबार को बड़ा झटका

साइबर सेल की भूमिका पर विश्वास बढ़ा

फतेहपुर साइबर सेल द्वारा की गई इन दोनों कार्रवाइयों से आमजन का पुलिस पर विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है। इस सफलता से न सिर्फ पीड़ितों को राहत मिली है, बल्कि अन्य लोगों को भी सतर्क रहने की प्रेरणा मिली है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 31 August 2025, 9:12 AM IST