Fatehpur Crime: फतेहपुर में लाखों रुपये के भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के असोथर ब्लॉक अंतर्गत सरकंडी ग्राम सभा में लाखों रुपये के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस प्रकरण में ग्राम प्रधान पुष्पा देवी और अवर अभियंता ग्रामीण नरेंद्र गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 21 December 2025, 8:15 PM IST

Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के असोथर ब्लॉक अंतर्गत सरकंडी ग्राम सभा में लाखों रुपये के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस प्रकरण में ग्राम प्रधान पुष्पा देवी और अवर अभियंता ग्रामीण नरेंद्र गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई खंड विकास अधिकारी की शिकायत के आधार पर की गई।

जांच में उजागर हुई अनियमितताएं

खंड विकास अधिकारी राहुल मिश्रा द्वारा 2 सितंबर 2025 को असोथर थाने में अवर अभियंता ग्रामीण सहित कुल 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। शिकायत में बताया गया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर 11 अगस्त 2025 को सरकंडी ग्राम पंचायत में स्थलीय जांच कराई गई थी। जांच के दौरान वर्ष 2023-24 की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में मजदूरी भुगतान को लेकर गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।

लाभार्थियों के बजाय अन्य खातों में भेजी गई मजदूरी

जांच में पाया गया कि 20 आवास लाभार्थियों की मजदूरी उनके खातों में न जाकर अन्य व्यक्तियों के खातों में भेज दी गई। मनरेगा सॉफ्टवेयर के अनुसार, इस मद में कुल 1,36,762 रुपये की अनियमितता पाई गई। वहीं वर्ष 2023-24 में कुल 704 प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण स्वीकृत किए गए थे।

बलरामपुर में ‘ऑपरेशन कनविक्शन’: 1995 के मामले में तीन अभियुक्तों को सजा, पढ़ें पूरी खबर

मास्टर रोल के जरिए किया गया खेल

जांच रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि मजदूरी की बड़ी धनराशि लाभार्थियों के नाम के बजाय अन्य लोगों के नाम से मास्टर रोल जारी कर भेजी गई। कुल 55,46,326 रुपये की धनराशि में से केवल कुछ हिस्सा ही वास्तविक लाभार्थियों को मिला, जबकि शेष रकम अन्य खातों में ट्रांसफर कर दी गई।

कड़ी सुरक्षा में हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने ग्राम प्रधान पुष्पा देवी (48), निवासी राधानगर और अवर अभियंता ग्रामीण नरेंद्र गुप्ता (40), निवासी लखनीपुर, प्रयागराज को रविवार को शहर के तामेश्वर मंदिर के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए असोथर थाना क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। तीन थानों की पुलिस और पुलिस लाइन के जवान तैनात रहे।

Maharajganj News: पनियरा में विराट हिन्दू सम्मेलन का भूमि पूजन एवं जागरूकता रैली भव्य रूप से सम्पन्न

डीएसपी कर रहे मामले की जांच

थाना प्रभारी वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पूरे मामले की विवेचना डीएसपी स्तर के अधिकारी द्वारा की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 21 December 2025, 8:15 PM IST