कायमगंज में हथियारों का काला कारखाना बेनकाब: फैक्ट्री में मौजूद राइफल, बंदूकें और पिस्तौल बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद के कायमगंज में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि भारी मात्रा में अवैध हथियार और उन्हें बनाने के उपकरण बरामद हुए।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 28 January 2026, 7:56 PM IST

Farrukhabad: जनपद फर्रुखाबाद की पुलिस को आज एक बहुत बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध हथियारों के कारोबार पर करारा प्रहार किया है। थाना कायमगंज कोतवाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में संचालित एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

गिरोह में कौन-कौन थे शामिल

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान तारिक खान, मुख्तियार खान और असद के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने जब मौके पर छापेमारी की तो वहां अवैध रूप से हथियार बनाने का पूरा सेटअप मौजूद था। तलाशी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध राइफल, बंदूकें और पिस्तौल बरामद कीं। इसके साथ ही हथियार निर्माण में प्रयुक्त मशीनें, औजार और अन्य सामग्री भी जब्त की गई है।

Farrukhabad News: कमालगंज में पंचायत सहायकों का फूटा गुस्सा, अपनी इन चार सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना

अभियुक्त के खिलाफ मारपीट का मामला पहले से दर्ज

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह अवैध शस्त्र फैक्ट्री लंबे समय से गुपचुप तरीके से संचालित की जा रही थी और यहां तैयार किए गए हथियारों की आपराधिक गिरोहों तक सप्लाई की आशंका है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्तों में से असद के खिलाफ पहले से मारपीट का मामला दर्ज है, जबकि अन्य आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी पड़ताल की जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह से गुप्त सूचना पर आधारित थी। उन्होंने कहा कि पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन हथियारों की सप्लाई कहां की जानी थी और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोग कौन-कौन हैं। पुलिस को आशंका है कि यह नेटवर्क केवल कायमगंज तक सीमित नहीं, बल्कि इसके तार आसपास के जनपदों से भी जुड़े हो सकते हैं।

Farrukhabad News: चार घंटे तक खून से लथपथ महिला को थाने में बैठाए रखा, FIR दर्ज करने से पहले किया ये हाल

गुप्त छापेमारी से अपराधियों में मचा हड़कंप

फिलहाल तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इस अवैध शस्त्र नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी की जाएगी। इस कार्रवाई को पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, जिससे क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगने की उम्मीद है।

Location : 
  • Farrukhabad

Published : 
  • 28 January 2026, 7:56 PM IST