जालौन में किसानों का सड़क जाम, जलभराव से परेशान किसानों ने किया धरना

जिले के कोंच तहसील क्षेत्र में किसानों ने बेमौसम बारिश और खेतों में जलभराव की समस्या को लेकर कोंच-एट मार्ग पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि उनके खेतों से पानी निकलने का उचित इंतजाम नहीं होने के कारण बुआई में भारी बाधा आ रही है और गांव की गलियां भी जलमग्न हो गई हैं।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 2 November 2025, 7:22 PM IST
google-preferred

Jalaun: जिले के कोंच तहसील क्षेत्र में किसानों ने बेमौसम बारिश और खेतों में जलभराव की समस्या को लेकर कोंच-एट मार्ग पर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि उनके खेतों से पानी निकलने का उचित इंतजाम नहीं होने के कारण बुआई में भारी बाधा आ रही है और गांव की गलियां भी जलमग्न हो गई हैं।

बेमौसम बारिश ने बढ़ाई समस्या

किसानों का आरोप है कि हाल ही में हुई बेमौसम बारिश के कारण उनके खेतों में पानी भरा हुआ है और फसल बुआई के लिए उपयुक्त स्थिति में नहीं पहुँच पा रही है। खेतों से जल निकासी के अभाव और नालियों के अवरुद्ध होने के कारण स्थिति और बिगड़ गई है। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर पहले भी संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई थी, लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की।

Jalaun News: दबंगो ने घर में घुसकर किया ये बड़ा कांड, मचा हड़कंप

किसानों ने लगाया सड़क जाम

जलभराव और परेशानियों के समाधान में सरकार की निष्क्रियता के विरोध में किसानों ने कोंच-एट मार्ग पर जाम लगाकर धरना दिया। उन्होंने सड़कों पर नारेबाजी की और जोर देकर कहा कि उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए। किसानों ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए बताया कि उनकी फसलें अब जोखिम में हैं और अगर जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

पुलिस ने समझाया, किसानों ने अड़ा रुख

जाम की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसानों को समझाने की कोशिश की। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि प्रशासन उनकी समस्याओं का ध्यान रख रहा है और जल्द समाधान के प्रयास किए जाएंगे। हालांकि, किसानों ने अपने धरना और नारेबाजी जारी रखी, जिससे मुख्य मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो गया।

Jalaun News: भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की जिला कार्यकारिणी की बैठक, कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन

जालौन के कोंच तहसील क्षेत्र के अंडा गांव में किसानों का यह प्रदर्शन यह संकेत देता है कि बेमौसम बारिश और जलभराव की समस्या गंभीर स्तर तक पहुँच गई है। प्रशासन को अब तत्काल प्रभाव से जल निकासी और नालियों की सफाई के साथ किसानों की फसल सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में कदम उठाने होंगे, वरना यह समस्या और बढ़ सकती है।

Location : 
  • Jalaun

Published : 
  • 2 November 2025, 7:22 PM IST