क्रिकेट जगत में खुशियों की बहार! सचिन, विराट, मिताली समेत कई दिग्गजों ने दी भारतीय टीम को बधाई

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का फाइनल जीतकर इतिहास रचा। क्रिकेट दिग्गजों से लेकर आईसीसी अध्यक्ष और बीसीसीआई अधिकारियों तक ने टीम की जीत की सराहना की। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम ने साहस, निडरता और शानदार प्रदर्शन किया।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 3 November 2025, 2:10 PM IST
google-preferred

Mumbai: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार, 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। भारतीय टीम ने 299 रनों का मजबूत स्कोर बनाया और शानदार गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीकी टीम को काबू में रखा। इस ऐतिहासिक जीत ने पूरे भारत में दिवाली जैसा माहौल बना दिया और प्रशंसक जश्न मनाते हुए मैदान पर खुशी से झूम उठे।

सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई

भारतीय टीम की जीत पर क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। सचिन तेंदुलकर ने इसे ऐतिहासिक जीत बताते हुए लिखा कि यह पीढ़ियों को बड़े सपने देखने और उन्हें हासिल करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने देश की लड़कियों को प्रेरित किया कि वे भी बल्ला और गेंद उठाकर अपने सपनों को सच कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें- IND W vs SA W: महाकाल के आशीर्वाद का चमत्कार! जानें कैसे भारतीय टीम बनीं वर्ल्ड चैंपियन

किंग कोहली ने भी किया पोस्ट

विराट कोहली ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा, “भारतीय टीम ने निडर क्रिकेट खेलकर हर भारतीय को गौरवान्वित किया है। आने वाली पीढ़ियों के लिए यह प्रेरणा है।”

रोहित शर्मा ने दी शुभकामनाएं

पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पूरे फाइनल मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहे। वह अपनी आंखों में आंसू लिए टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाते नजर आए और खिलाड़ियों को बधाई दी।

युवराज सिंह के खास शब्द

पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि महिला खिलाड़ियों के साहस और दृढ़ संकल्प ने भारतीय क्रिकेट में नया युग शुरू किया है। वहीं, वीवीएस लक्ष्मण ने टीम को विश्व कप जीतने पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह प्रदर्शन आने वाली पीढ़ियों को बड़े सपने देखने की प्रेरणा देगा।

इन महिला क्रिकेटरों ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी...

झूलन गोस्वामी

यह भी पढ़ें- Video: भारत ने पहले जीती ट्रॉफी, फिर जीते दिल! अफ्रीकी प्लेयर्स के साथ किया कुछ ऐसा जिसे देखकर नम हो जाएंगी आंखें

मिताली राज

रीमा मल्होत्रा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Reemaa Malhotra (@reemamalhotra017)

ICC और BCCI की सराहना

आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने टीम इंडिया की उपलब्धि की सराहना की और कहा कि बीसीसीआई द्वारा महिला क्रिकेट में किए गए निवेश, वेतन समानता, कोचिंग स्टाफ में बदलाव और महिला प्रीमियर लीग जैसी पहल इस सफलता में मददगार रही हैं।

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी टीम को बधाई दी और फाइनल में शैफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा के शानदार प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने इसे खेल इतिहास में भारतीय महिला क्रिकेट की पहली और ऐतिहासिक जीत बताया।

एक प्रेरणादायक क्षण

टीम इंडिया की यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि देशभर की बेटियों के लिए उम्मीद और प्रेरणा का प्रतीक बन गई है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खिलाड़ियों ने साहस, निडरता और उत्कृष्ट प्रदर्शन से दुनिया को दिखा दिया कि महिला क्रिकेट अब भारतीय खेल जगत में बराबरी की ताकत बन चुका है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 3 November 2025, 2:10 PM IST