हिंदी
बांदा पुलिस ने साइबर ठगी और गलत ट्रांजेक्शन के शिकार हुए आठ पीड़ितों को उनकी रकम वापस दिलाकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस कार्रवाई में कुल 11 लाख 76 हजार 500 रुपये पीड़ितों के खातों में वापस कराए गए।
पीड़ितों को वापस मिले पैसे
Banda: बांदा पुलिस ने साइबर ठगी और गलत ट्रांजेक्शन के शिकार हुए आठ पीड़ितों को उनकी रकम वापस दिलाकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस कार्रवाई में कुल 11 लाख 76 हजार 500 रुपये पीड़ितों के खातों में वापस कराए गए। यह सफलता पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के कुशल निर्देशन और क्षेत्राधिकारी साइबर अपराध/बबेरु सौरभ सिंह के नेतृत्व में संभव हुई।
साइबर क्राइम पुलिस थाना बांदा की टीम ने विभिन्न माध्यमों से ठगी के शिकार लोगों के खातों की जांच और कार्रवाई कर रकम की वसूली सुनिश्चित की। पुलिस अधीक्षक ने टीम को दिशा-निर्देश दिए थे कि साइबर ठगी और गलत ट्रांजेक्शन के मामलों में तेजी से कार्रवाई की जाए और पीड़ितों को उनका नुकसान लौटाया जाए।
सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने की कोशिश, बांदा पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, जानिए क्या है खास?
टीम द्वारा बरामद राशि में संतोष कुमार साहू, तिन्दवारी रोड बबेरु – 8,07,183 रुपये (लोन दिलाने के नाम पर ठगी), सुमित कुमार गुप्ता, छोटी बाजार बन्योटा – 3,23,177 रुपये (ट्रेंडिंग के नाम पर ठगी), इस्लाहुद्दीन, छावनी – 20,000 रुपये, अमन कुमार गुप्ता, मढ़ियानाका – 7,140 रुपये, हारुन रशीद, खाईपार – 6,000 रुपये, सुशील कुमार, बिसंडा – 5,000 रुपये, प्रद्युमन सिंह, तिन्दवारी – 5,000 रुपये और सौरभ तिवारी, गोखिया – 3,000 रुपये शामिल है।
बांदा पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार 8 लोगों के खाते में कुल 11.77 लाख रुपए वापस कराए। क्षेत्राधिकारी साइबर अपराध/बबेरु श्री सौरभ सिंह ने बताया कि टीम ने लोन और ऑनलाइन धोखाधड़ी के सभी मामलों में कार्रवाई की।
#CyberCrime #BandaPolice pic.twitter.com/pm0zQ5eqB2
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 2, 2025
साइबर ठगी रोकने और रकम वसूलने में सक्रिय टीम में राजेश चन्द्र मिश्रा (प्र0निरी0 साइबर क्राइम पुलिस थाना), आकाश शुक्ला (उ0नि0), कां0 धर्मेन्द्र कुमार और म0आ0 ज्योति उपाध्याय शामिल है।
साइबर ठगी के शिकारों को लौटाए लाखों रूपए
सभी पीड़ितों ने अपनी राशि वापस मिलने पर साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम और पुलिस अधीक्षक का हृदय से धन्यवाद दिया। इस कार्रवाई ने साबित कर दिया कि पुलिस साइबर अपराध के मामलों में सतर्क और तेज़ कार्रवाई करने में सक्षम है।
Banda Murder: बांदा से सामने आई मां की हैरान कर देने वाली करतूत, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बांदा पुलिस की यह पहल साइबर अपराधों के खिलाफ एक मिसाल साबित हुई है। टीम की सतर्कता और कुशल नेतृत्व ने पीड़ितों को आर्थिक राहत प्रदान की और साइबर ठगी के मामलों में पुलिस की गंभीरता को दर्शाया।