तीन दिन से मरना चाह रहा: झांसी के पति का पत्नी के नाम आखिरी संदेश, अब मचा हड़कंप

झांसी जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी के प्रेमी से पिटाई और धोखे से आहत पति ने आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने भावुक वीडियो बनाकर पत्नी को अपना दर्द सुनाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 3 November 2025, 1:56 PM IST
google-preferred

Jhansi: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के थाना लहचूरा क्षेत्र के इमलौटा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के निवासी 35 वर्षीय डालचंद ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मरने से पहले उसने एक 2 मिनट 3 सेकंड का वीडियो बनाया, जिसमें वह अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रहा था। वीडियो में डालचंद ने पत्नी से गहरी वेदना और धोखे का ज़िक्र करते हुए कहा कि गौर से देख लो, मैं हूं... तीन दिन से मरने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन जान बहुत मुश्किल से निकल रही है।

पत्नी के प्रेमी की पिटाई से टूटा डालचंद

परिजनों के अनुसार, डालचंद हरियाणा में रहकर एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। कुछ सालों से वह अपने परिवार पत्नी, आठ साल के बेटे और सात साल की बेटी के साथ सुखपूर्वक जीवन बिता रहा था। लेकिन हरियाणा में रहते हुए उसकी पत्नी की एक युवक से नज़दीकियां बढ़ गईं। जब डालचंद को इसका पता चला तो उसने इस बारे में अपने भाई चंद्रभान को बताया।

जबरदस्ती संबंध बनाने को तैयार नहीं हुई पत्नी तो पति बना हैवान, पढ़ें झांसी की ये रूह कंपा देने वाली खबर

पत्नी से समझौते की कोशिश, लेकिन मिला धोखा

गांव लौटने के बाद भी डालचंद अपने बच्चों के प्रेम में पत्नी से रिश्ता बचाने की कोशिश करता रहा। वह कई बार पत्नी से बात करना चाहता था और समझौते के लिए तैयार था। 29 अक्टूबर को वह अपनी ससुराल घाट कोटरा गांव गया। वहां उसने तीन दिन तक पत्नी और ससुरालवालों से मुलाकात की। लेकिन परिजनों के अनुसार, पत्नी और उसके प्रेमी ने उसे अपमानित किया।

मरने से पहले रिकॉर्ड किया आखिरी संदेश

डालचंद ने अपनी मौत से कुछ मिनट पहले ही अपना भावुक वीडियो संदेश बनाया और उसे अपने जीजा मुलायम अहिरवार को भेजा। मुलायम ने बताया कि जब उन्हें वीडियो मिला, उन्होंने तुरंत फोन किया, लेकिन कॉल नहीं उठी। बाद में पता चला कि डालचंद ने जहर पी लिया है। वीडियो में डालचंद कह रहा था कि याद रखना, मेरे जैसा धोखा किसी को मत देना। अगर तुमने एक बार मुझसे बात कर ली होती, तो मैं आज नहीं मरता। मैं अपने बच्चों की वजह से नहीं रह पा रहा हूं… तुमने बहुत धोखा दिया।

झांसी में शर्मनाक मामला: मां के आशिक ने बेटी की लूटी इज्जत, पिता को पता चला तो…

ससुराल पक्ष ने लगाया उल्टा आरोप

घटना के बाद मृतक की ससुराल वालों ने उल्टा आरोप लगाया कि डालचंद शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता था और घरेलू विवाद बढ़ गया था। वहीं, डालचंद के परिजन इसे झूठा बता रहे हैं। उनका कहना है कि पत्नी के अवैध संबंध और प्रेमी की पिटाई से डालचंद मानसिक रूप से टूट चुका था। थाना मऊरानीपुर प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि मृतक के परिवार या ससुराल पक्ष से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गांव में छाया सन्नाटा

डालचंद की मौत की खबर सुनकर गांव में मातम पसर गया है। उसके छोटे-छोटे बच्चे बार-बार अपने पिता को याद कर रो रहे हैं। गांववालों का कहना है कि डालचंद शांत और मेहनती स्वभाव का व्यक्ति था। उसने कभी किसी से दुश्मनी नहीं रखी। लेकिन पत्नी के धोखे और समाज के अपमान ने उसे अंदर से तोड़ दिया।

Location : 
  • Jhansi

Published : 
  • 3 November 2025, 1:56 PM IST