Etah Road Accident: तेज रफ्तार का कहर, ई-रिक्शा–लोडर की भिड़ंत में दो मासूमों की मौत

उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। जहां इसी कड़ी एक और सड़क हादसे की घटना जुड़ गई है। जनपद एटा से एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां तेज रफ्तार ने दो मासूम बच्चों की जान ले ली।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 12 January 2026, 8:13 PM IST
google-preferred

Etah: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। जहां इसी कड़ी एक और सड़क हादसे की घटना जुड़ गई है। जनपद एटा से एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां तेज रफ्तार ने दो मासूम बच्चों की जान ले ली। कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत गौशाला के समीप ई-रिक्शा और लोडर (टाटा ACE) की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ई-रिक्शा में करीब 10 बच्चे सवार थे। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार लोडर (टाटा ACE) ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा सड़क पर पलट गया और उसमें सवार बच्चे इधर-उधर जा गिरे।

लोहड़ी पर ट्राई करें ये Suit, आपका लुक होगा Stylish और Unique

दो बच्चों की दर्दनाक मौत

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने घायल बच्चों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो बच्चों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है। अन्य बच्चों को मामूली चोटें आई हैं।

परिजनों में मचा कोहराम

दो मासूम बच्चों की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। अस्पताल परिसर में मातम का माहौल बन गया। परिजन बेसुध होकर रोते-बिलखते नजर आए। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस्तीफे के बाद फिर बिगड़ी सेहत: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ AIIMS में भर्ती, दो बार हुए थे बेहोश

सड़क सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और नाबालिगों के परिवहन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सख्त यातायात व्यवस्था और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की मांग की है।

Location : 
  • Etah

Published : 
  • 12 January 2026, 8:13 PM IST

Advertisement
Advertisement