हिंदी
                            
                        थाना क्षेत्र मिरहची के अंतर्गत हिम्मतनगर वझेड़ा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक 18 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इलाकाई पुलिस ने पंचनामा भरकर मृतक के शव को एटा मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है।
                                            मृतक अवनीश राजपाल (फाइल फोटो)
Etah: एटा जनपद के मिरहची थाना क्षेत्र के हिम्मतनगर वझेड़ा गांव में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के बाहर खेतों में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। मृतक की पहचान 18 वर्षीय अवनीश राजपाल के रूप में हुई है। अवनीश ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, स्थानीय ग्रामीणों ने खेत में शव लटका देखा तो इसकी सूचना तुरंत मिरहची पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिरहची पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पंचनामा भरवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए एटा मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
पोस्टमार्टम गृह पर पहुंचे मृतक के भाई ने बताया कि अवनीश सुबह घर से निकला था, लेकिन दोपहर तक वापस नहीं लौटा। परिवार ने जब तलाश की तो खेतों में उसका शव पेड़ से लटका मिला। परिवार का कहना है कि अवनीश मानसिक रूप से परेशान था, लेकिन उसकी परेशानी का कारण परिवार को स्पष्ट रूप से नहीं पता था।
तीन मौतों से क्षेत्र में हड़कंप: अवैध अस्पताल में प्रशासन का छापा, 48 घंटे में बंद करने का नोटिस
परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, लगभग चार से पांच दिन पहले अवनीश का पड़ोस के ही कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि झगड़े के दौरान दोनों पक्ष नशे में थे और एक-दूसरे से गाली-गलौज कर बैठे थे। इसके बाद से ही अवनीश काफी तनाव में रहने लगा था। ग्रामीणों का कहना है कि उस विवाद के बाद वह अक्सर अकेले रहने लगा था और घरवालों से भी कम बात करता था।
थानाध्यक्ष मिरहची ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पूरी घटना संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, इसलिए जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं और मृतक के मोबाइल फोन को भी कब्जे में लिया है ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।
रायबरेली के गांवों में विकास की नई दिशा, पूनम सिंह ने की स्ट्रीट लाइट लगाने की घोषणा
अवनीश राजपाल की मौत की खबर से हिम्मतनगर वझेड़ा गांव में मातम पसर गया। ग्रामीणों की भीड़ उसके घर पर जमा हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पिता गुमसुम बैठे हैं। गांव के बुजुर्गों का कहना है कि अवनीश एक मेहनती और सीधा-सादा लड़का था, उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह किसी को समझ नहीं आ रहा।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एटा मेडिकल कॉलेज भेजा है। डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार कर रही है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
मिरहची थानाध्यक्ष ने बताया, “मृतक अवनीश राजपाल के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा गया है। प्राथमिक जांच में फांसी लगाकर आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। फिलहाल जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”