हाईवे पर तेज आवाजें और फिर सन्नाटा… कोहरे के धुंध के बीच अचानक थमी रफ्तार, एटा हाईवे हादसे ने खड़े किए कई सवाल

यूपी के एटा जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां रामपुर घनश्याम गांव के पास घने कोहरे में हाईवे पर एक के बाद एक वाहन टकराते चले गए। कुछ ही पलों में सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। राहत की बात यह रही कि सभी वाहन सवार सुरक्षित बच निकले।

Updated : 15 January 2026, 12:27 PM IST
google-preferred

Etah: जिले में गुरुवार सुबह घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत रामपुर घनश्याम गांव के समीप हाईवे पर एक साथ 7 से 8 वाहन आपस में टकरा गए। हादसा इतना अचानक हुआ कि कुछ देर के लिए पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस भीषण टक्कर में किसी भी वाहन सवार की जान नहीं गई और सभी लोग बाल-बाल बच गए।

एटा हाईवे पर मची अफरा-तफरी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह के समय हाईवे पर घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे कुछ ही मीटर की दूरी तक दिखाई दे रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे कई वाहन एक-दूसरे को समय रहते देख नहीं सके और अचानक ब्रेक लगने से पीछे से आ रहे वाहन एक के बाद एक टकराते चले गए। देखते ही देखते हाईवे पर कई वाहन क्षतिग्रस्त अवस्था में खड़े हो गए और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।

Etah News: सड़क सुरक्षा को लेकर ARTO का सख्त अभियान, कोहरे में सतर्कता की दी कड़ी सीख

स्थानीय लोगों ने बताया कि टकराने की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके की ओर दौड़े। कुछ ही मिनटों में बड़ी संख्या में लोग हाईवे पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने सबसे पहले वाहनों में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया। सौभाग्य से किसी भी वाहन में आग लगने या गंभीर रूप से किसी के फंसने की स्थिति नहीं बनी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

Etah Highway Accident

सुबह-सुबह हाईवे पर भीषण टक्कर (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाने का कार्य शुरू कराया। क्रेन और अन्य संसाधनों की मदद से एक-एक कर वाहनों को किनारे कराया गया, ताकि हाईवे पर यातायात को फिर से सुचारु किया जा सके। पुलिस की तत्परता के चलते कुछ ही समय में स्थिति पर काबू पा लिया गया।

अधिकांश वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त

हादसे में शामिल अधिकांश वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हालांकि किसी भी वाहन सवार को गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन कुछ लोगों को हल्की चोटें और झटके जरूर लगे। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सुरक्षित उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। पुलिस द्वारा वाहन चालकों से पूछताछ की जा रही है और हादसे के कारणों की जांच भी की जा रही है।

Etah News: भरभरा कर गिरी घर की दीवार, 2 लोगों की मौत, 3 मासूम बच्चों की हालत गंभीर; मचा हड़कंप

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घना कोहरा इस हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। सुबह के समय दृश्यता बेहद कम थी, जिसके कारण वाहन चालकों को आगे चल रहे वाहनों का अंदाजा नहीं लग सका। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें, धीमी गति से वाहन चलाएं और फॉग लाइट का प्रयोग जरूर करें।

इस घटना के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर लंबा जाम लग गया था, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से यातायात को धीरे-धीरे सामान्य किया गया। गनीमत रही कि यह हादसा केवल वाहनों के नुकसान तक सीमित रहा और किसी भी परिवार को अपूरणीय क्षति नहीं झेलनी पड़ी।

फिलहाल पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है और कोहरे को देखते हुए हाईवे पर गश्त बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने भी लोगों से मौसम को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहने और अनावश्यक जोखिम न लेने की अपील की है।

Location : 
  • Etah

Published : 
  • 15 January 2026, 12:27 PM IST

Advertisement
Advertisement