Etah Crime: एटा में 19 वर्षीय युवती की दर्दनाक हत्या, एटा पुलिस ने मामले को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

एटा जिले में दो दिन पूर्व हुई 19 वर्षीय युवती की दुष्कर्म और हत्या के मामले में सकीट पुलिस ने महत्वपूर्ण खुलासा किया है। युवती का शव गांव के नाले में अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला था। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी थी और पुलिस पर तुरंत कार्रवाई का दबाव बन गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 22 November 2025, 4:21 PM IST
google-preferred

Etah: एटा जिले में दो दिन पूर्व हुई 19 वर्षीय युवती की दुष्कर्म और हत्या के मामले में सकीट पुलिस ने महत्वपूर्ण खुलासा किया है। युवती का शव गांव के नाले में अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला था। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी थी और पुलिस पर तुरंत कार्रवाई का दबाव बन गया।

एसएसपी और एएसपी ने दिए थे खुलासा करने के निर्देश

एसएसपी श्याम नारायण सिंह और एएसपी श्वेताभ पाण्डेय ने घटना के तुरंत बाद सकीट पुलिस को मामले को सुलझाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द पकड़कर न्याय दिलाना प्राथमिकता होनी चाहिए। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर सबूत एकत्रित करना शुरू किया।

Video: एटा में डायल-112 टीम पर पथराव, दो पुलिसकर्मी घायल; आखिर किसने किया हमला?

आरोपी मनोज गिरफ्तार

सकीट पुलिस ने जांच के बाद गांव का ही युवक मनोज, पुत्र हकीम सिंह को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने शराब के नशे में होने की बात कबूल की। पुलिस के अनुसार, मनोज ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने यह कार्य शराब के नशे में किया था।

घटना का विवरण

पूरे मामले का स्थान थाना सकीट के गांव मंसूर बताया गया है। पुलिस ने मृतका के परिजनों से पूछताछ की और ग्रामीणों से भी जानकारी जुटाई। घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता और कार्रवाई की सराहना की है।

UP Crime News: एटा में मचा हड़कंप, भजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या, जानिए पूरी वारदात

पुलिस की कार्रवाई और आगे की प्रक्रिया

एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने कहा कि पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और दोषियों को जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवती के परिवार को न्याय दिलाने में किसी प्रकार की ढील नहीं होगी। पुलिस ने पूरे गांव में सतर्कता बढ़ा दी है और मामले की फोरेंसिक जांच और जांच रिपोर्ट तैयार कर रही है।

Location : 
  • Etah

Published : 
  • 22 November 2025, 4:21 PM IST