हिंदी
एटा जिले में दो दिन पूर्व हुई 19 वर्षीय युवती की दुष्कर्म और हत्या के मामले में सकीट पुलिस ने महत्वपूर्ण खुलासा किया है। युवती का शव गांव के नाले में अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला था। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी थी और पुलिस पर तुरंत कार्रवाई का दबाव बन गया।
एटा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Etah: एटा जिले में दो दिन पूर्व हुई 19 वर्षीय युवती की दुष्कर्म और हत्या के मामले में सकीट पुलिस ने महत्वपूर्ण खुलासा किया है। युवती का शव गांव के नाले में अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला था। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी थी और पुलिस पर तुरंत कार्रवाई का दबाव बन गया।
एसएसपी श्याम नारायण सिंह और एएसपी श्वेताभ पाण्डेय ने घटना के तुरंत बाद सकीट पुलिस को मामले को सुलझाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द पकड़कर न्याय दिलाना प्राथमिकता होनी चाहिए। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर सबूत एकत्रित करना शुरू किया।
Video: एटा में डायल-112 टीम पर पथराव, दो पुलिसकर्मी घायल; आखिर किसने किया हमला?
सकीट पुलिस ने जांच के बाद गांव का ही युवक मनोज, पुत्र हकीम सिंह को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने शराब के नशे में होने की बात कबूल की। पुलिस के अनुसार, मनोज ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने यह कार्य शराब के नशे में किया था।
एटा ब्रेकिंग: दो दिन पहले 19 वर्षीय युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में सकीट पुलिस ने खुलासा किया। आरोपी गांव का ही युवक मनोज (पुत्र हकीम सिंह) गिरफ्तार। शराब के नशे में उसने हत्या की। मामला थाना सकीट, गांव मंसूर का। – SSP श्याम नारायण सिंह#Etah #UPNews #CrimeNews pic.twitter.com/ADvvFDJPn0
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 22, 2025
पूरे मामले का स्थान थाना सकीट के गांव मंसूर बताया गया है। पुलिस ने मृतका के परिजनों से पूछताछ की और ग्रामीणों से भी जानकारी जुटाई। घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। ग्रामीणों ने पुलिस की तत्परता और कार्रवाई की सराहना की है।
UP Crime News: एटा में मचा हड़कंप, भजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या, जानिए पूरी वारदात
एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने कहा कि पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और दोषियों को जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवती के परिवार को न्याय दिलाने में किसी प्रकार की ढील नहीं होगी। पुलिस ने पूरे गांव में सतर्कता बढ़ा दी है और मामले की फोरेंसिक जांच और जांच रिपोर्ट तैयार कर रही है।