हरदोई में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो बदमाश को गोली लगने से हुए घायल

encounter, police, criminals, Hardoi, bullets, latest News

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 9 July 2025, 3:01 PM IST
google-preferred

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई से खबर सामने आई है। यहां बीते 6 जुलाई को बाइक सवार महिला के कुंडल लूटने वाले बदमाशों के साथ आज पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  मुठभेड़ के दौरान सवायजपुर थाने पर तैनात एक उपनिरीक्षक शिवशंकर मिश्रा को भी चोटें आई हैं जिनका इलाज चल रहा है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, सवाजपुर थाना क्षेत्र में चलती बाइक से महिला के कुंडल लूटने वाले बदमाशों के साथ आज पुलिस की मुठभेड़ हो गई जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गए घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल बीते 6 जुलाई को सवाजपुर थाना क्षेत्र के महरेपुर के पास अपने पति और मासूम बच्चे के साथ बाइक पर जा रही महिला फूल कुमारी पत्नी राम किशन के चलती बाइक से दो बाइक सवार बदमाशों ने कुंडल नोच लिए थे जिसके बाद बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी जबकि मासूम बच्चे को भी चोटें आई थी जिन्हें उपचार के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। जहां अभी भी महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई थी।

बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर

पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले में कई टीमों को लगाया गया था जिसके बाद पुलिस की टीमों ने 70 से अधिक सीसीटीवी खंगाले और कई किलोमीटर आसपास के इलाके में दबिश दी लेकिन बदमाश पकड़ से दूर रहे। आज जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति बाइक से कही जा रहे हैं जिसपर पुलिस ने सँझारा की तरफ से गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे बने कच्चे रास्ते पर घेराबंदी की तो खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिसके बाद जवाबी कार्यवाही में पुलिस को गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। इस दौरान सवायजपुर थाने पर तैनात एक उपनिरीक्षक भी घायल हो गए।

बाइक और 5200 रुपए भी बरामद

घायल बदमाशों के पास से अवैध तमंचे व कारतूस बरामद हुई हैं वहीं घटना में प्रयुक्त बाइक और 5200 रुपए भी बरामद हुए हैं। बदमाशों की पहचान देहात कोतवाली इलाके के गोधाई गांव निवासी सचिन पुत्र सुरेन्द्र और दूसरे आरोपी की पहचान सचिन पुत्र राम सुसीर के रूप में हुई है। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हुए दोनों बदमाशों और मुठभेड़ के दौरान घायल हुए उपनिरीक्षक शिवशंकर मिश्रा को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।

Location : 

Published :