Encounter in Sonbhadra: ऑपरेशन लंगड़ा के तहत हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़

यूपी के सोनभद्र जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां तेंदुआ जंगल में पुलिस और गौवंश तस्करों के बीच मुठभेड़ से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Updated : 20 May 2025, 5:32 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे 'ऑपरेशन लंगड़ा' के तहत आज एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस ने गौवंश तस्करों के खिलाफ मिली सटीक सूचना के आधार पर की। तेंदुआ जंगल क्षेत्र में हुई इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गौवंश तस्करों के खिलाफ एक संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने तेंदुआ जंगल के इलाके में घेराबंदी की। जैसे ही तस्कर पुलिस की घेरेबंदी को महसूस कर पाये, उन्होंने अपने बचाव में पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई

पुलिस ने भीड़-भाड़ की स्थिति में अपने बचाव में जवाबी फायरिंग की। इस दौरान, एक पशु तस्कर अनिल प्रजापति, जोकि सरईगढ़ थाना रायपुर का निवासी है, के पैर में गोली लग गई। इसके बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में गिरफ्तार कर लिया गया और उसे तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

अपराधियों के पास से सामान की बरामदगी

पुलिस की कार्रवाई में तस्कर के कब्जे से चार गोवंश, एक 315 बोर का तमचा, और दो खोका कारतूस भी बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई न केवल पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता है, बल्कि यह तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियानों में एक संजीवनी शक्ति भी साबित होती है।

 

अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

रणधीर मिश्रा, सीओ सदर सोनभद्र ने इस घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा, पुलिस की यह कार्रवाई गौवंश तस्करी के खिलाफ हमारी निरंतर प्रयासों का हिस्सा है। हम सभी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे और उन्हें कानून के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि घायल तस्कर का इलाज चल रहा है और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

यह मुठभेड़ केवल एक कानून व्यवस्था का मामला नहीं है, बल्कि यह गौवंश तस्करी के खिलाफ की जा रही सख्त कार्रवाई का संकेत है।

इस घटना के बाद पुलिस ने कहा कि कानून के हाथ लंबे होते हैं, और तस्करी के खिलाफ किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि, अब आगे की कार्रवाई में पुलिस इस तस्करी रैकेट का पर्दाफाश करने के प्रयासों में जुटी हुई है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 20 May 2025, 5:32 PM IST

Advertisement
Advertisement