Encounter in Ghazipur: पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में एक के पैर में लगी गोली

यूपी के गाजीपुर में पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है, जिसमें गोकशी गिरोह के दो सदस्य दबोचे गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 21 May 2025, 12:09 PM IST
google-preferred

गाजीपुर: पशु तस्करी रोकने में जुटी यूपी पुलिस को मंगलवार की रात एक बार फिर बड़ी सफलता मिली जब गहमर और रेवतीपुर थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में एक तस्कर के पैर में गोली लगी है जबकि दूसरा मौके से भागते समय दबोच लिया गया। दोनों के कब्जे से पुलिस ने देसी तमंचे, कारतूस, पिकअप वाहन और पांच गोवंश बरामद किए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना मंगलवार देर रात की है जब रेवतीपुर पुलिस नगसर तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध पिकअप वाहन आता दिखाई दिया, जिसे रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस के इशारा करने पर चालक ने वाहन को पुलिस टीम पर चढ़ाने की कोशिश करते हुए गहमर की ओर भागने लगा। पुलिस टीम ने तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी और पीछा करना शुरू किया।

खुद को घिरा देख तस्करों ने पुलिस पर शुरू की फायरिंग

सूचना मिलने पर गहमर थाने की पुलिस ने करहिया मोड़ के पास पहले से ही घेराबंदी कर रखी थी। जैसे ही पिकअप वहां पहुंचा, खुद को घिरा देख तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम इरशाद, निवासी ताजपुर कुर्रा, थाना दिलदारनगर बताया है। उसे इलाज के लिए सीएचसी भदौरा भेजा गया है।

पुलिस ने तस्करों के पास से बरामद की तमंचा व कारतूस

वहीं, उसका दूसरा साथी असगर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इन दोनों के पास से दो देसी तमंचा (315 बोर), एक कारतूस, पांच गोवंश और तस्करी में इस्तेमाल की जा रही पिकअप गाड़ी बरामद की है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों तस्कर गोकशी के लिए पशुओं को अवैध रूप से ले जा रहे थे।

गहमर थाना प्रभारी ने बताया कि तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और पुलिस पर हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही, इनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है। यह भी जानकारी मिली है कि गिरफ्तार इरशाद और असगर पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

घटना के बाद से ही पुलिस क्षेत्र में अलर्ट मोड पर है और आस-पास के इलाकों में भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम की सराहना की।

इस कार्रवाई के बाद पुलिस टीम ने कहा कि पशु तस्करी और पुलिस पर हमले जैसी घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Location : 

Published :