हिंदी
नोएडा की सुपरटेक नॉर्थ आई सोसाइटी में रविवार सुबह 29 वर्षीय युवक की आठवीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध मौत हो गई। मृतक शुभम कुमार समलैंगिक ऐप के जरिए मिले दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Symbolic Photo
Noida: शुभम कुमार की मौत के पीछे कारण क्या था? इसका खुलासा करने के लिए नोएडा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दरअसल, सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक नॉर्थ आई सोसाइटी में रविवार को एक युवक की आठवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 29 वर्षीय शुभम कुमार निवासी अलीगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह मामला थाना सेक्टर-113 क्षेत्र का है।
पुलिस जांच में अभी तक पता चला है कि शुभम कुमार 25 अक्टूबर की शाम अपने कुछ दोस्तों के साथ सोसाइटी के एक फ्लैट में पार्टी करने पहुंचा था। ये सभी लोग एक ऑनलाइन समलैंगिक ऐप के जरिए एक-दूसरे से जुड़े थे। पार्टी में लगभग 7 से 8 युवक शामिल थे, जो देर रात तक एक साथ मौजूद रहे। इसी दौरान 26 अक्टूबर की सुबह के वक्त शुभम आठवीं मंजिल की बालकनी से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पार्टी के दौरान हुई घटना
सभी युवक रात भर पार्टी कर रहे थे। सुबह के समय अचानक शोर सुनाई देने पर आसपास के लोग बाहर निकले तो उन्होंने शुभम को नीचे गिरा हुआ देखा। तुरंत इसकी जानकारी सोसाइटी के सुरक्षा कर्मियों और पुलिस को दी गई। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और फ्लैट में मौजूद युवकों से पूछताछ की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना की परिस्थितियां संदेहास्पद लग रही हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शुभम ने खुद छलांग लगाई या वह किसी धक्का-मुक्की या झगड़े में नीचे गिरा। पुलिस इस बात की गहराई से जांच कर रही है कि यह दुर्घटना थी या किसी साजिश के तहत हत्या की गई।
पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया
एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। फ्लैट में मौजूद युवकों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि “मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और मामले की हर कोण से जांच की जा रही है। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।”
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
पुलिस ने बताया कि मृतक शुभम के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। घटना स्थल और सोसाइटी के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि शुभम के गिरने से ठीक पहले क्या हुआ था। साथ ही, जिस ऐप के जरिए युवक एक-दूसरे से जुड़े थे, उसकी ऑनलाइन गतिविधियों और चैट्स की भी जांच की जा रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे यह पता चल सके कि शुभम के शरीर पर गिरने के अलावा अन्य चोटों के निशान थे या नहीं। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो पाएगा। स्थानीय निवासियों ने बताया कि सोसाइटी में आए दिन बाहरी लोगों के आने-जाने की शिकायतें मिलती रहती हैं। अब यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर रही है।