

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पीएम श्री राजकीय बालिका इन्टर कालेज में एच०डी०एफ०सी० बैंक के सहयोग से सी०एस०आर० मद से कराए गए स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास के माध्यम से छात्राओं को आधुनिक शिक्षा की सुविधा प्रदान की जाएगी, जिससे उनकी शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार होगा व विभिन्न विषयों को रोचक और प्रभावी तरीके से सीख सकेंगी। स्मार्ट क्लास में स्मार्ट टीवी,स्मार्ट ब्लैकबोर्ड, डेस्क बेंच आदि आधुनिक सुविधाओं उपलब्ध है।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर
Raebareli: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पीएम श्री राजकीय बालिका इन्टर कालेज में एच०डी०एफ०सी० बैंक के सहयोग से सी०एस०आर० मद से कराए गए स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास के माध्यम से छात्राओं को आधुनिक शिक्षा की सुविधा प्रदान की जाएगी, जिससे उनकी शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार होगा व विभिन्न विषयों को रोचक और प्रभावी तरीके से सीख सकेंगी। स्मार्ट क्लास में स्मार्ट टीवी,स्मार्ट ब्लैकबोर्ड, डेस्क बेंच आदि आधुनिक सुविधाओं उपलब्ध है।
स्मार्ट क्लास में बच्चों को मिलेंगी शिक्षा की डिजिटल सुविधाएं।एच०डी०एफ०सी० बैंक द्वारा सी०एस०आर० फंड से लगभग 05 लाख रुपए से स्मार्ट क्लास का निर्माण कराया गया है, इसी क्रम में एचडीएफसी बैंक द्वारा लगभग 28 लाख रुपए की लागत से जनपद के 15 पीएम श्री विद्यालयों में बच्चों के बैठने हेतु सीट बेंच उपलब्ध कराई जाएंगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा समाज के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और स्मार्ट क्लास जैसी आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने से छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
Asia Cup 2025 के लिए दांव पर लगा WTC? वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे बुमराह! जानें वजह
उन्होंने सीएसआर मद से स्मार्ट क्लास की सुविधा प्रदान करने के लिए एच०डी०एफ०सी० बैंक की सराहना की और कहा कि इस तरह के सहयोग से शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति हो सकती है। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक शशांक श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य जीजीआईसी स्मिता मिश्रा सहित शिक्षकगण व छात्राएं उपस्थित रहीं।
यूपी में STF का बड़ा खुलासा; फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, मामले में 3 गिरफ्तार
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत छात्राओं ने बनाई तिरंगा रंगोली व राखी
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं द्वारा बनाई गई तिरंगा रंगोली का भी अवलोकन किया। उन्होंने छात्राओं और अध्यापिकाओ का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं जिनमें सभी अध्यापक और छात्राएं बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और बधाई। डीएम ने बच्चों द्वारा बनाई गई तिरंगा राखी की भी प्रशंसा की।
दिल्ली विधानसभा के दरवाजे आम जनता के लिए खुले, 14-15 अगस्त को होंगे विशेष दर्शन