महराजगंज में सीएम डैशबोर्ड पर दर्ज विकास योजनाओं की खराब प्रगति पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कड़ी नाराजगी जताई। बी, सी और डी ग्रेड योजनाओं को अस्वीकार्य बताते हुए अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए, अन्यथा कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी।

सीएम डैशबोर्ड में बड़ी लापरवाही पर डीएम सख्त
Maharajganj: जनपद में विकास योजनाओं को गति देने और मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर जिले की रैंकिंग को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की गहन समीक्षा बैठक की। बैठक में सीएम डैशबोर्ड पर दर्ज विभिन्न विभागों की योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई, जिसमें कई योजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया।
समीक्षा के दौरान बी, सी एवं डी ग्रेड प्राप्त योजनाओं को लेकर जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में इस तरह की लापरवाही किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं है। खराब प्रगति सीधे तौर पर प्रशासनिक शिथिलता को दर्शाती है और ऐसे मामलों में संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
UGC Bill Row: इलाहाबाद में सड़कों पर उतरे सैकड़ों छात्र, क्या है आंदोलन की असली वजह?
बैठक में पंचायतीराज, कृषि, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, सहकारिता, पर्यटन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, उद्योग सहित अन्य विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई। पर्यटन विभाग की परियोजनाओं पर विशेष ध्यान देते हुए जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्थाओं के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने और जहां आवश्यक हो, वहां परियोजनाओं की पूर्णता तिथि में संशोधन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी परियोजना में अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को भवन निर्माण कार्यों की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। वहीं छात्रवृत्ति योजनाओं की धीमी प्रगति पर असंतोष जताते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार लाने का निर्देश दिया। उन्होंने पंचायत सहायकों के माध्यम से अधिक से अधिक फैमिली आईडी बनवाने पर जोर दिया, ताकि पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ समय से मिल सके।
पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सूर्यघर स्थापित कराने के निर्देश दिए। मनरेगा के अंतर्गत श्रमिकों की उपस्थिति को पूरी तरह पारदर्शी बनाए रखने और फर्जीवाड़े पर सख्ती से रोक लगाने के भी निर्देश दिए गए।
DN Exclusive: UGC के नए Equity Regulations 2026 पर क्यों मचा बवाल? समझिए पूरा मामला एक्सप्लेनर में
बैठक के अंत में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागीय योजनाओं की नियमित समीक्षा करें और यह सुनिश्चित करें कि सीएम डैशबोर्ड पर जिले की रैंकिंग खराब न हो। उन्होंने दो टूक कहा कि जिन योजनाओं में लापरवाही या खराब प्रगति पाई जाएगी, वहां संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवनाथ प्रसाद, परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, एआर कोऑपरेटिव सुनील गुप्ता, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव, डीसी मनरेगा गौरवेंद्र सिंह, सहायक पर्यटन अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, बीएसए ऋद्धि पांडेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।