

रायबरेली की जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने शनिवार को अधिकारियों के साथ मीटिंग करके किसी भी परिस्थिति में हड़ताल से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह की उपस्थिति में विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रस्तावित हड़ताल के दृष्टिगत जनहित में निर्बाध विद्युत आपूर्ति, विद्युत स्टेशनों, उपकरणों, लाइनों की सुरक्षा व कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों, ठेकेदारों के साथ एक बैठक कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभाागार में सम्पन्न हुई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बैठक में जनपद में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनये रखने हेतु रणनीति तैयार की गयी और आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को अपने टेक्नीकल स्टॉफ की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर टेक्नीकल स्टाफ की टीमों का गठन कर एक कार्ययोजना तैयार कर ली जाये, जिससे आकस्मिक परिस्थितियों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था बनी रहे। सुरक्षा की दृष्टि से जहां पर भी सीसीटीवी कैमरे लगे है उनकों चेक कराकर क्रियाशील रक्खा जाये, जिन संस्थानों में जेनसेट है उनको क्रियाशील अवस्था में रक्खा जाये। समस्त एसडीएम व ईओ अपने क्षेत्र के सीओ के साथ संवेदनशील स्थलों का भ्रमण कर ले और यह सुनिश्चित करा ले कि आकस्मिक स्थिति में समन्वय किस प्रकार करना है इसकी रणनीति बना लें।
पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने कहा कि सभी विद्युत केन्द्रों पर सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाये, जिससे विद्युत आपूर्ति में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हों। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा, सिटी मजिस्ट्रेट राम अवतार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा, चीफ इंजीनियर रायबरेली जोन आरपी प्रसाद सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
डीएम-एसपी ने सुनी लोगों की फरियाद
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के साथ थाना महराजगंज में थाना दिवस के अवसर पर लोगों की फरियाद सुनीं। उनके सामने राजस्व, आपसी रंजिस तथा महिला उत्पीड़न सहित अन्य शिकायते आईं। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष तथा राजस्व अधिकारियों को इस अवसर पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण किए जाने का निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकरण में जांच आदि की जरूरत हो तो अवश्य करें। समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने कहा कि जांच पूरी तरह से निष्पक्ष, निर्भीक, पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ करें। दोषियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने राजस्व से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर समस्याओं को निस्तारित कराने का निर्देश दिये। उन्होंने थाना दिवस रजिस्टर और भूमि विवाद रजिस्टर को भी देखा। कहा कि रजिस्टर में दर्ज विवादों को जल्द से जल्द निस्तारित कराया जाए।
इस अवसर पर एसडीएम महराजगंज सचिन यादव तहसीलदार महराजगंज मंजुला मिश्रा सहित पुलिस विभाग के साथ राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।