डीएम ने फतेहपुर के सीएचसी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, ये कमी आई सामने

डीएम ने फतेहपुर तहसील के अंतर्गत सीएचसी घुँघतेर के अधीनस्थ चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

बाराबंकी: जनपद में जनस्वास्थ्य सेवाओं को जनसामान्य के लिए प्रभावी, सुलभ और संवेदनशील बनाने की दिशा में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी द्वारा लगातार स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश यादव के साथ तहसील फतेहपुर अंतर्गत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) घुँघतेर के अधीन संचालित चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों यथा—कुर्सी, टिकैतगंज, बड्डूपुर और खिझना का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का गहन परीक्षण किया।जिलाधिकारी ने मौके पर चिकित्सकों की उपस्थिति, मरीजों की संख्या, दवाओं की उपलब्धता, स्वच्छता व्यवस्था, रजिस्टर संधारण, और मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कुछ स्थानों पर संस्थागत प्रसव की सुविधा अभी तक आरंभ नहीं हो सकी है, जबकि यह सेवा ग्रामीण महिलाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कुर्सी, टिकैतगंज और खिझना पीएचसी पर त्वरित रूप से संस्थागत प्रसव सेवाएं आरंभ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पीएचसी में 22 प्रकार की स्वास्थ्य जांच उपलब्ध है इन सभी जांचों के माध्यम से मरीजो का बेहतर इलाज किया जाय साथ ही आने वाले मरीजो को अस्पताल से ही सभी दवाएं उपलब्ध कराई जाए।

बड्डूपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निरीक्षण के दौरान स्टाफ द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड का पालन न करते हुए बिना एप्रिन के कार्य करते पाया गया। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित कर्मियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने और उनका वेतन बाधित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवाओं में अनुशासन व जवाबदेही अत्यंत आवश्यक है।

निरीक्षण के दौरान सभी चार पीएचसी परिसर की साफ-सफाई, शौचालयों की स्वच्छता और बायोमेडिकल वेस्ट के समुचित निस्तारण पर विशेष बल दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजों और उनके परिजनों को अस्पतालों में एक स्वच्छ, सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण मिलना चाहिए। उन्होंने चिकित्सकों और स्टाफ को निर्देशित किया कि मरीजों के प्रति उनका व्यवहार संवेदनशील व सहयोगात्मक होना चाहिए। पी0एच0सी0 खिझना के परिसर में छाया पेड़ लगाने के भी निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित सबंधित पी0एच0सी0 के ग्राम प्रधान व ग्रामीणजनों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं।ग्रामीणों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर समय से उपचार और आवश्यक दवाएं मिल रही हैं, जिसे लेकर उन्होंने प्रशासन के प्रति संतोष और आभार व्यक्त किया।

इस दौरान उपजिलाधिकारी फतेहपुर सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

Location : 

Published :