बाराबंकी डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

ज़िले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने की। उन्होंने कहा कि जिले में सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए रोड सेफ्टी प्लान तैयार किया जाए और दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 18 July 2025, 8:59 PM IST
google-preferred

Barabanki: ज़िले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने की। उन्होंने कहा कि जिले में सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए रोड सेफ्टी प्लान तैयार किया जाए और दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्षों में जिन स्थानों पर बार-बार दुर्घटनाएं हुई हैं, उन्हें ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित कर वहाँ विशेष सावधानी बरती जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि इन स्थानों पर सावधानी संकेतक, स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं। साथ ही, पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों को गंभीरता से लागू किया जाए।

ब्लैक स्पॉट्स पर होगी विशेष निगरानी

जिलाधिकारी ने बताया कि असेनी मोड़ और दारापुर कट को पहले ही ब्लैक स्पॉट घोषित किया जा चुका है। इन दोनों स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें तो लग चुकी हैं लेकिन विद्युत कनेक्शन नहीं हुआ है। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द कनेक्शन कराकर लाइटें चालू कराई जाएं। इसके अलावा, लक्षबरबजहा मोड़, केवाड़ी से सफेदाबाद तक, रसौली, सफदरगंज मोड़, दादरा मोड़, बभौरा मोड़ जैसे कई स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी ने एनएचएआई के अधिकारियों से केवाड़ी से सफेदाबाद मार्ग पर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा, जहां कई गंभीर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

तेज रफ्तार वाहनों और अतिक्रमण पर सख्ती

सड़क दुर्घटनाओं की एक प्रमुख वजह तेज रफ्तार वाहन होते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि ट्रक, बसों और अन्य चारपहिया वाहनों की गति नियंत्रित की जाए और तेज गति से चलने वालों का चालान किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए, जिससे पैदल यात्रियों और दोपहिया वाहन चालकों को सुरक्षित जगह मिले।

घायलों की मदद करने वालों को मिलेगा सम्मान

जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने एक सराहनीय पहल की घोषणा करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को अस्पताल पहुंचाने या सूचना देने वाले व्यक्तियों को परिवहन विभाग सम्मानित करेगा। इससे आम लोगों में मदद का भाव बढ़ेगा और घायलों को समय पर इलाज मिल सकेगा।

बैठक में अनेक विभागों के अधिकारी रहे मौजूद

इस बैठक में उपजिलाधिकारी नवाबगंज आनन्द कुमार तिवारी, नगर पालिका ईओ संजय शुक्ला, एआरटीओ अंकिता शुक्ला, जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर, टीआई राम यतन यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी, डॉ. पूनम सिंह (जीजीआईसी बाराबंकी), डॉ. सुविद्या वत्स (प्रिंसिपल, जीजीआईसी देवा) सहित कई विभागों के अधिकारी एवं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर कार्य करने और नियमित रूप से समीक्षा बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए, जिससे ज़िले में सड़क सुरक्षा को एक नया आयाम मिल सके।

Location : 

Published :