हिंदी
मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में सीडीओ ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए और कहा कि शासन की प्राथमिकता आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है।
बाराबंकी में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक
Barabanki: कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में मंगलवार को जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अन्ना सुदन ने की। बैठक में जिले के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों ने भाग लिया। सीडीओ ने स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए स्पष्ट कहा कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता आमजन को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।
सीडीओ ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं सुचारू रूप से उपलब्ध रहें और मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि जनहित से जुड़ी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक हर हाल में पहुंचना चाहिए।
गोरखपुर पुलिस ने दबोचा महिला की जान का दुश्मन, जानें कैसे दिया था वारदात को अंजाम
संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा
बैठक में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 2025 की समीक्षा की गई। सीडीओ ने निर्देश दिए कि साफ-सफाई के कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। उन्होंने कहा कि गंदगी और जलजमाव से रोग फैलने की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए ग्राम पंचायतों से लेकर शहरी इलाकों तक स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। सीडीओ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, नगर निकाय और ग्रामीण विकास विभाग आपसी समन्वय से काम करें ताकि मलेरिया, डेंगू और फाइलेरिया जैसी बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।
शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव पर जोर
बैठक में संस्थागत प्रसव (Institutional Delivery) के विषय पर विशेष चर्चा हुई। सीडीओ अन्ना सुदन ने कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीकरण किया जाए और उनके शत-प्रतिशत प्रसव सरकारी अस्पतालों में सुनिश्चित कराए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रसव के दौरान जटिलताओं से बचाव के लिए यह आवश्यक है कि महिलाएं प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मियों की निगरानी में प्रसव कराएं। उन्होंने आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं से लगातार संपर्क बनाए रखें और उन्हें अस्पताल में प्रसव के लिए प्रोत्साहित करें।
महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता
सीडीओ ने मिशन शक्ति 5.0 अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक महिला को समय पर परामर्श, पोषण और उपचार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सेहत बेहतर होगी तो समाज स्वस्थ और सशक्त बनेगा।
वीएचएनडी सत्रों पर सख्ती
सीडीओ ने वीएचएनडी (Village Health Nutrition Day) सत्रों की स्थिति पर भी सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि इन सत्रों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक सत्र समय पर आयोजित हो और टीकाकरण, परामर्श तथा पोषण से संबंधित सभी गतिविधियां निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप पूरी की जाएं। अंत में सीडीओ अन्ना सुदन ने कहा कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से करें। स्वास्थ्य योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से ही शासन की नीतियों का उद्देश्य पूरा हो सकता है। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम, आशा संगिनी सहित कई संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।