

यूपी के सोनभद्र में एक बड़ा हादसा टल गया, जिसमें कई लोगों की जान जा सकती थी। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
पलटा डीजल टैंकर
सोनभद्रः उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक बड़ा हादसा होते- होते बचा है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बता दें कि पिपरी थाना क्षेत्र में तुर्रा चौराहे के आगे शनिवार की सुबह वाराणसी- शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर अनपरा की ओर जाने वाले रास्ते में नौकोठिया मोड़ के आगे एक डीजल टैंकर दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया। टैंकर इंडियन ऑयल का था जो मुगलसराय से खड़िया की ओर जा रहा था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक टैंकर चालक सीताराम पुत्र स्व. बीरबल निवासी बनारस ने बताया कि वह मुगलसराय से डीजल लेकर आ रहा था और वह जब तुरा चौराहा से शनिवार की सुबह आगे बढ़ा तो उसके आगे चल रही रोडवेज बस ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे से आ रहे टैंकर का संतुलन बिगड़ गया। उसने बस में सवार यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए टैंकर को बाईं ओर मोड़कर गड्ढे में उतार दिया, जिससे टैंकर पलट गया।
ग्रामीण बोतलों में भरने लगे डीजल
बता दें कि टैंकर पलटते ही उसमें लदे डीजल का रिसाव होने लगा, हादसे की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए। कुछ लोग बोतल, डिब्बा और गैलन लेकर डीजल भरने लगे। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके स्थल पहुंची और सबको वहां से हटाया।
सोनभद्र : डीजल टैंकर पलटा, बड़ा हादसा टला
➡️टैंकर पलटने से सड़क पर डीजल का रिसाव
➡️बोतल-डिब्बों में डीजल भरने लगे स्थानीय लोग
➡️पिपरी थाना क्षेत्र, नौकोठिया मोड़ के पास की घटना@Uppolice @sonbhadrapolice #Sonbhadra #RoadAccident #UttarPradesh #viralvideo pic.twitter.com/hTTpWB9ObM— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 14, 2025
चालक को आई हल्की चोटें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुर्घटना में चालक और खलासी को मामूली चोटें आई हैं, जिनका प्राथमिक उपचार पुलिस द्वारा पास के एक स्थानीय डॉक्टर के यहां कराया गया।सड़क पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा, लेकिन बाद में सामान्य हो गया।
अन्य हादसा
ऐसे ही एक हादसा बागपत में कुछ दिन पहले हुआ था, जिसमें दूध का टैंकर अचानक पलट गया। बता दें कि यह हादसा चमरावल-पिलाना मार्ग पर ओगटी मोड़ के पास हुआ, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दूध से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलटने के बाद आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। जिसे जो बर्तन मिला उसी में दूध भरकर ले गए।