हिंदी
बलिया जनपद में इस वक्त खुशियों की बाछौर छाई हुई है जहां धर्मजीत सिंह MSME में असिस्टेंट डायरेक्टर-ग्रेड वन के पद पर तैनात हुए हैं। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
धर्मजीत सिंह बने MSME में असिस्टेंट डायरेक्टर (सोर्स- रिपोर्टर)
बलिया: खबर यूपी के बलिया से है, जहां शहर कोतवाली क्षेत्र के जेपी नगर नई बस्ती निवासी धर्मजीत सिंह पुत्र शिवनाथ सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में भारतीय उद्यम विकास सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर बलिया जनपद का नाम रोशन किया है। इन्हें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम में असिस्टेंट डायरेक्टर-ग्रेड वन (Assistant Director-Grade One) के पद पर तैनात किया गया है।
गाजे-बाजे का साथ हुआ स्वागत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह अपने निवास स्थान जेपी नगर आने पर मोहल्ले वासियों एवं परिजनों ने गाजे-बाजे के साथ फूल माला पहनकर जोरदार स्वागत किया। इसके अलावा मिठाई खिलाकर धर्मजीत सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की।
धर्मजीत सिंह का परिवार (सोर्स- रिपोर्टर)
धर्मजीत सिंह ने कही ये बड़ी बात
स्वागत से अभीभूत धर्मजीत सिंह ने बताया कि इसका श्रेय गुरुजनों एवं माता-पिता को जाता है। उन्होंने बताया कि उनकी हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल बेल्थरारोड से हुई थी। जबकि बीटेक राजस्थान से किया था। इसके बाद आदित्य बिरला फैशन रिटेल लिमिटेड, बंगलौर में सीनियर एक्सिकवटिव के पद पर तैनात हुए।
धर्मजीत सिंह (सोर्स- रिपोर्टर)
नौकरी करते हुए की परीक्षा की तैयारी
तत्पश्चात इन्होंने अपनी शिक्षा जारी रखी। जिसका नतीजा रहा कि जॉब करते हुए इन्होंने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम में असिस्टेंट डायरेक्टर-ग्रेड वन के पद पर चयनित किए गए। इनकी माता आरती सिंह भाजपा की पदाधिकारी है। वही भाई विशेष कुमार सिंह अभी शिक्षा ग्रहण कर रहे है। माता आरती सिंह अपने बच्चे के चयनित होने पर शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
कैसे करें UPSC में टॉप ?
यूपीएससी में टॉप करना यह आपकी योग्यता और आपकी क्षमता पर निर्भर करता है यदि आप जी जान लगा दोंगे तो आप एक दिन यह मुकाम जरूर हासिल कर पाओेगे। यदि आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान दें यह टिप्स आपकी पढ़ाई में जरूर मदद करेगी।
1. नियमित रूप से पढ़ें और एक टाइम टेबल बना लें। टाइम टेबल के मुताबिक पढ़ाई करें।
2. यूपीएससी में देश-दुनिया के सवाल बहुत आते हैं, ऐसे में आप इसका ज्ञान जरूर रखें। करंट अफेयर्स मजबूत बनाएं।
3. हफ्ते में तीन से चार बार अपना टेस्ट जरूर करें और मॉक टेस्ट की आदत डालें।
4. पुराने पेपर को एक बार जरूर परखें ज्यादातर सवाल यहीं से पूछे जाते हैं।
5. पढ़ाई के अलावा अच्छा कम्युनिकेशन स्किल अपनाएं, जो टॉपर्स की सबसे बड़ी खासियत है।