कृषि मंत्री के सामने उप निदेशक कृषि संजीव कुमार की फजीहत, पीएम सम्मान निधि की जानकारी देने में अटक गए अधिकारी

जिले के दौरे पर आए प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के सामने सोमवार को उस समय उप निदेशक कृषि संजीव कुमार को झेंपना पड़ा, जब वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी देते हुए गलत आंकड़ा बता बैठे। जानिए पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 18 August 2025, 4:19 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले के दौरे पर आए प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के सामने सोमवार को उस समय उप निदेशक कृषि संजीव कुमार को झेंपना पड़ा, जब वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी देते हुए गलत आंकड़ा बता बैठे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दरअसल, मंत्री जिले में कृषि योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान जब उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक किसानों को दी गई धनराशि की जानकारी मांगी, तो उप निदेशक कृषि संजीव कुमार ने जल्दबाजी में जवाब देते हुए केवल 15 करोड़ रुपये का भुगतान होने की बात कही।

जिले का सही आंकड़ा...

लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस का AC खराब, पसीने में तरबतर हुए कृषि मंत्री संग सदर विधायक, PWD के अफसरों की लापरवाही पर उठे सवाल

जानकारी के मुताबिक, मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने तत्काल उन्हें टोकते हुए कहा, “आंकड़ा ठीक से देखो और रिपोर्ट दिखाओ।” जब रिपोर्ट मंगाकर देखी गई तो उसमें सामने आया कि अब तक 1551.48 करोड़ रुपये किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं। इस पर मंत्री ने हल्के अंदाज में चुटकी लेते हुए कहा, “तुम्हें अपने ही जिले का सही आंकड़ा पता नहीं है।” मंत्री की इस टिप्पणी पर अधिकारी असहज नजर आए और उन्हें झेंपना पड़ा।

अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच भी चर्चा

इस पूरे घटनाक्रम ने बैठक का माहौल कुछ देर के लिए गंभीर बना दिया। मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच भी चर्चा छिड़ गई कि कृषि विभाग के शीर्ष अधिकारी को ही जब जिले का सटीक डेटा नहीं पता तो किसानों तक योजनाओं की वास्तविक स्थिति कैसे पहुंचेगी।

तीन किस्तों में 6000 रुपये की धनराशि

पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों को वित्तीय मदद पहुंचाने वाली केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इसके अंतर्गत किसानों को हर साल तीन किस्तों में 6000 रुपये की धनराशि सीधे उनके खाते में भेजी जाती है। मंत्री सूर्य प्रताप शाही के इस दौरे में अन्य योजनाओं की भी समीक्षा हुई, लेकिन किसान सम्मान निधि के आंकड़े को लेकर उप निदेशक कृषि की चूक सबसे ज्यादा चर्चा में रही।

Location :