लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस का AC खराब, पसीने में तरबतर हुए कृषि मंत्री संग सदर विधायक, PWD के अफसरों की लापरवाही पर उठे सवाल

जिले के PWD गेस्ट हाउस में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कार्यक्रम में पहुंचे। सभागार में लगे चारों AC खराब होने के कारण मंत्री जी को पंखे के सहारे पसीने से लथपथ होकर पत्रकार वार्ता करनी पड़ी। इस घटना से लोक निर्माण विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आ गई है और लोग जिम्मेदार अफसरों को कोसते नजर आए। जानिए पूरी ख़बर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 18 August 2025, 4:04 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले में लोक निर्माण विभाग (PWD) की लापरवाही का ताजा उदाहरण सोमवार को सामने आया, जब प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को जिले के PWD गेस्ट हाउस सभागार में पत्रकार वार्ता करनी थी। गेस्ट हाउस में मौजूद चारों एसी लंबे समय से खराब पड़े थे, लेकिन विभाग की ओर से उनकी मरम्मत तक नहीं कराई गई। नतीजा यह हुआ कि कृषि मंत्री और सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया को पूरे कार्यक्रम के दौरान पसीने से तरबतर होकर सिर्फ पंखे के सहारे ही वार्ता करनी पड़ी।

गौरतलब है कि यह गेस्ट हाउस हाल ही में PWD के प्रांतीय खंड द्वारा बनवाया गया था और इसे जिले का सबसे आधुनिक गेस्ट हाउस बताया जाता है। लेकिन सुविधाओं की हकीकत उस समय उजागर हो गई जब मंत्री के सामने ही तकनीकी खामियों और विभागीय लापरवाही की पोल खुल गई।

चारों मशीनें बंद पड़ी...

मंत्री जी जैसे ही सभागार में पहुंचे, वहां मौजूद लोगों ने तुरंत महसूस किया कि वातावरण में दम घुट रहा है। जब एसी चलाने की कोशिश की गई तो चारों मशीनें बंद पड़ी मिलीं। मजबूरी में मंत्री सहित सभी लोग पंखों के सहारे ही कार्यक्रम में बैठे।

सम्पूर्ण समाधान दिवस फरेंदा में डीएम-एसपी ने सुनी जनता की समस्याएं, जानें पूरी खबर

PWD अधिकारियों की लापरवाही...

इस दौरान उपस्थित पत्रकारों और आम नागरिकों ने PWD अधिकारियों की लापरवाही पर तीखी प्रतिक्रिया दी। लोगों का कहना था कि जब मंत्री तक को ऐसी दुर्दशा झेलनी पड़ रही है तो आम जनता के साथ विभाग का व्यवहार कैसा होगा, यह आसानी से समझा जा सकता है। कार्यक्रम खत्म होने के बाद पूरे जिले में यह चर्चा का विषय बन गया कि आखिर विभागीय अफसर इतने गैरजिम्मेदार कैसे हो सकते हैं कि मंत्री के कार्यक्रम से पहले भी जरूरी व्यवस्थाओं की जांच नहीं की गई।

अफसरों की संवेदनहीनता और लापरवाही...

इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि PWD में अफसरों की संवेदनहीनता और लापरवाही आम बात हो गई है। अब देखना यह होगा कि इस शर्मनाक लापरवाही पर विभागीय स्तर से कोई कार्रवाई होती है या मामला हमेशा की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा।

Location :