Barabanki News: जिला अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, मचा हड़कंप

डिप्टी सीएम आज अचानक जिला अस्पताल बाराबंकी पहुंचे। निरीक्षण से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 7 June 2025, 6:07 PM IST
google-preferred

बाराबंकी:  प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक आज अचानक जिला अस्पताल बाराबंकी पहुंचे। उनके निरीक्षण से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में साफ-सफाई, दवा वितरण और डॉक्टरों की उपस्थिति सहित कई अनियमितताएं सामने आईं। जिस पर डिप्टी सीएम ने नाराजगी जताई और तत्काल सुधार के निर्देश दिए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, डिप्टी सीएम ने सबसे पहले ट्रामा सेंटर और इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। कई मरीजों से बातचीत की और उनके इलाज की स्थिति जानी। इस दौरान कुछ मरीजों ने दवाएं समय पर न मिलने की शिकायत की। वहीं कई स्थानों पर गंदगी और अव्यवस्था देखने को मिली।जिस पर डिप्टी सीएमओ ब्रजेश पाठक ने अधिकारियों को फटकार लगाई।

अस्पताल का प्रबंधन स्तर पर तालमेल बेहद कमजोर

निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि कुछ डॉक्टर ड्यूटी पर अनुपस्थित थे। और अस्पताल का प्रबंधन स्तर पर तालमेल बेहद कमजोर नजर आया। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि अस्पताल प्रशासन को डिप्टी सीएम के दौरे की कोई पूर्व सूचना नहीं थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश यादव को भी इसकी जानकारी बाद में हुई। जिन्होंने तत्काल सीएमएस को फोन कर स्थिति पूछी।

डिप्टी सीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि सरकारी अस्पताल जनता की सेवा के लिए हैं, न कि खानापूर्ति के लिए। मरीजों को समय पर इलाज, दवा और सम्मान मिलना चाहिए। यह अस्पताल की जिम्मेदारी है।"

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सभी वार्डों में साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए,दवाओं की उपलब्धता और वितरण पर सतत निगरानी करने,डॉक्टर और स्टाफ समय पर ड्यूटी पर मौजूद रहने के,और किसी भी तरह की लापरवाही पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि भविष्य में यदि कोई चूक मिली तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के औचक निरीक्षण से अस्पताल में हड़कंप मचा रहा।

परिसर में गंदगी देख डिप्टी सीएम का पारा..

इस दौरान नियमित डॉक्टर अस्पताल में गैर मजदूर दिखे जबकि प्रशिक्षणरत मेडिकल छात्र मरीजों की देखभाल करते हुए नजर आए। इसके साथ ही साथ अस्पताल परिसर में गंदगी देख डिप्टी सीएम का पारा चढ़ गया और उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। फिलहाल डिप्टी सीएम बनने के बाद बृजेश पाठक का यह जिला अस्पताल का चौथा निरीक्षण है देखने वाली बात यह होगी कि निरीक्षण के बाद जिला अस्पताल के चिकित्सकों कर्मचारियों और जिम्मेदारों की कार्यशैली में सुधार आता है या स्थिति जस की तस बनी रहेगी।

 

Location : 

Published :