

उत्तर प्रदेश के देवरिया से पति पत्नी के रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मृतक धर्मावती देवी की फाइल फोटो
देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया से पति पत्नी के रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। रिश्तों को तार तार कर देने वाला यह मामला देवरिया जनपद के सुरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत कतरारी गांव का है। अंतर्गत कतरारी गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला ने घरेलू कलह के चलते आत्महत्या कर ली।
महिला की पहचान धर्मावती देवी के रूप में हुई है, जो बीते कुछ समय से अपने पहले पति से अलग होकर रिश्तेदारी के एक युवक विकास के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे। इसी विवाद के चलते धर्मावती ने बुधवार सुबह टिनशेड में लगे बांस से गले में फंदा डालकर अपनी जान दे दी।
घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह परिवार के अन्य सदस्य उठे और धर्मावती को फंदे से लटका पाया। यह दृश्य देख परिवार के लोग सदमे में आ गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई। धर्मावती की बेटी खुशी मां को इस हालत में देख रोते हुए जमीन पर गिर पड़ी। परिवार के लोग और आसपास के लोगों ने उसे ढांढस बंधाने की कोशिश की, लेकिन वह सदमे से उबर नहीं पा रही थी। धर्मावती की पहली शादी किसी अन्य व्यक्ति से हुई थी, जिससे उसे एक बेटा और एक बेटी (खुशी) हैं।
पारिवारिक मतभेद के कारण उसका पहला रिश्ता टूट गया था। इसके बाद वह विकास नामक युवक के साथ रहने लगी, जो उसका रिश्तेदार बताया जाता है। हालांकि उसे इस नए रिश्ते में भी खुशी नहीं मिल पाई और दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि धर्मावती के जीवन में काफी समय से तनाव था। किसी ने सोचा भी नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगी। घटना की सूचना मिलते ही सुरौली थाना प्रभारी हवलदार राम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। महिला के आत्महत्या करने के पीछे घरेलू कलह और मानसिक तनाव को मुख्य कारण माना जा रहा है। इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच करने और पीड़ित बच्चों को उचित सहायता देने की मांग की है।
No related posts found.