Deoria Road Accident: देवरिया में शादी की खुशियां मातम में बदली, प्राइवेट बस पलटने से बड़ा हादसा, दर्जनभर लोग घायल

देवरिया जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। रुद्रपुर- असवनपार मार्ग पर एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे लगभग 10-12 लोग घायल हो गए। सभी यात्री गौरीबाजार के ऊसरी खुर्द से बनारस एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बस में सवार थे।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 30 November 2025, 3:19 PM IST
google-preferred

Deoria: देवरिया जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। रुद्रपुर- असवनपार मार्ग पर एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे लगभग 10-12 लोग घायल हो गए। सभी यात्री गौरीबाजार के ऊसरी खुर्द से बनारस एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बस में सवार थे।

हादसे का विवरण

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम ऊसरी खुर्द निवासी जयराम बरनवाल की पुत्री मिनी बरनवाल की शादी बनारस में होनी थी। गांव के लोग और रिश्तेदार शादी में शामिल होने के लिए बस बुक करके यात्रा कर रहे थे। घटना स्थल नरायनपुर-शीतलमांझा के समीप नरायनपुर पुल के पास थी। बताया गया कि बस अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकराई और फिर गड्ढे में गिर गई।

Deoria News: देवरिया में भूमि विवाद के चलते खूनी संघर्ष, पुलिस ने पकड़े पांच आरोपी

घायलों की जानकारी

हादसे में घायल हुए लोगों में उर्मिला (43) पत्नी विजय मद्देशिया, मंजू देवी (45) पत्नी राधेश्याम मद्देशिया, अल्पना (18) पुत्री राधेश्याम मदेशिया, कुंती देवी (51) पत्नी कपूर चंद मद्देशिया, जितेंद्र बरनवाल (51) पुत्र ओमप्रकाश, पूर्ति बरनवाल (42) पत्नी जितेंद्र, श्रुति बरनवाल (22) और समृद्धि बरनवाल शामिल हैं। घटना के समय बस में लगभग 40 लोग सवार थे। शेष लोग दूसरी बस बुक करके बाद में बनारस के लिए रवाना हुए।

घायलों का उपचार

तीन एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुद्रपुर लाया गया। कोतवाल रुद्रपुर कल्याण सिंह सागर ने बताया कि लगभग दस से बारह लोग घायल हुए थे और सभी का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

Deoria News: देवरिया में दंपति का विवाद; पति ने उठाया खौफनाक कदम

पुलिस कार्रवाई और जांच

कोतवाल ने बताया कि बस चालक की लापरवाही और सड़क की स्थिति की जांच की जा रही है। हादसे के कारण और ज़रूरी सुरक्षा उपायों की समीक्षा के लिए विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। यह हादसा स्थानीय लोगों और यात्रियों के लिए एक चेतावनी है कि शादी समारोह जैसी खुशियों की यात्रा भी सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण खतरनाक साबित हो सकती है। प्रशासन और पुलिस द्वारा घायलों को समय पर उपचार प्रदान करना राहत की बात है।

 

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 30 November 2025, 3:19 PM IST