

फतेहपुर गांव में स्कूल प्रबंधक धनंजय पाल की निर्मम हत्या ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। पुलिस ने तीन कमेटियां गठित कर तहकीकात शुरू कर दी है।
रुद्रपुर में स्कूल प्रबंधक के घर मातम का माहौल (डाइनामाइट न्यूज़ फोटो)
Deoria News: रुद्रपुर के फतेहपुर गांव में शुक्रवार की रात एक सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। नवनिर्मित प्राइवेट स्कूल के प्रबंधक धनंजय पाल (55 वर्ष) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह जब चौकीदार रामदास बिंद छत से नीचे उतरे, तो बरामदे में खून से सना बिस्तर और दीवारों पर खून की छींटों ने उनके होश उड़ा दिए। पास ही पड़ी एक टांगी, जिस पर खून के निशान थे।
डाइनामाइट न्यूज़ की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के परिवार से बात की। धनंजय की पत्नी मूरती देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। उनके पुत्र पंकज ने बताया कि उनके पिता एक सज्जन और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे, जिनका किसी से कोई विवाद नहीं था। पंकज ने यह भी खुलासा किया कि उनकी मां मूरती की पहली शादी दिलीप पाल से हुई थी, जिनसे तीन बेटे संजीव, मृत्युंजय और पंकज हैं, जबकि उनकी बहन नीतू धनंजय की बेटी है। धनंजय स्कूल के प्रबंधन में सक्रिय थे और रोज की तरह उस रात भोजन कर सोने गए थे।
देवरिया: स्कूल प्रबंधक हत्या की जांच में जुटी पुलिस
➡️SP विक्रांत वीर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बनाई 3 जांच कमेटियां
➡️हर कमेटी को सौंपा गया अलग-अलग पहलुओं की जांच का जिम्मा
➡️हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए तेज़ी से चल रही कार्रवाई
➡️रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर… pic.twitter.com/Z8xhkuohDH— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 28, 2025
पुलिस ने शुरू की छानबीन
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही 112 नंबर की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, अपर पुलिस अधीक्षक विनोद सिंह, रुद्रपुर कोतवाल, सर्विलांस और फॉरेंसिक टीमें भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गईं। पुलिस ने खून से सनी टांगी को कब्जे में लिया और आसपास के क्षेत्र की छानबीन शुरू की।
ग्रामीणों में मचा कोहराम
दूसरी तरफ, इस घटना को लेकर ग्रामीणों में कोहराम मचा हुआ है। धनंजय की सज्जनता और उदार स्वभाव की चर्चा हर जुबान पर है। लोग हैरान हैं कि आखिर इतने नेक इंसान की हत्या क्यों और किसने की? पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया कि इस हत्याकांड का जल्द पर्दाफाश किया जाएगा। तीन विशेष जांच कमेटियों का गठन किया गया है, जो हर कोण से मामले की तहकीकात कर रही हैं। क्या यह हत्या निजी रंजिश का नतीजा है या फिर कोई गहरी साजिश? टांगी के खून के निशान और फॉरेंसिक जांच क्या राज खोलेंगे? फिलहाल, यह रहस्य गहराता जा रहा है और पूरे गांव की निगाहें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं।