Deoria: DM दिव्या मित्तल और SP ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण, सुरक्षा और सुविधाओं का लिया जायजा

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 April 2025, 3:57 PM IST
google-preferred

देवरिया: देवरिया जिले में बुधवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने कारागार की सुरक्षा व्यवस्था, कैदियों की सुविधाएं, स्वास्थ्य सेवाएं और भोजन व्यवस्था सहित विभिन्न पहलुओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जेल में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विशेष रूप से कैदियों की स्वास्थ्य व्यवस्था और भोजन की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने जेल प्रशासन को निर्देशित किया कि कैदियों को समय से चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं और उनके भोजन की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की जाए।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान

इसके अलावा, पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था का विशेष रूप से ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि जेल परिसर में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी प्रणाली पूरी तरह सक्रिय होनी चाहिए और हर गतिविधि पर नजर रखी जाए। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या सुरक्षा में चूक को लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जेल अधीक्षक और कर्मचारियों से की बातचीत

निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने जेल अधीक्षक और कर्मचारियों से बातचीत कर वर्तमान व्यवस्थाओं की जानकारी ली और यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी नियमों और प्रक्रियाओं का पूरी गंभीरता से पालन किया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि कैदियों के साथ मानवीय व्यवहार किया जाए, लेकिन साथ ही जेल अनुशासन भी सख्ती से लागू रहे।

जेल में अनुशासन बने रहने का निर्देश

जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि समय-समय पर जेल की आंतरिक व्यवस्थाओं की खुद निगरानी करें और किसी भी समस्या की तत्काल रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दें। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जेल के अंदर कोई प्रतिबंधित वस्तु न पहुंचे और जेल के अंदरूनी वातावरण में अनुशासन बना रहे।

डीएम ने 40 अधिकारियों पर की थी कार्रवाई

हाल ही में जिले में जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कड़ा रुख अपनाया था। जानकारी के अनुसार, आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज मामलों के समाधान में गंभीर खामियां पाए जाने पर डीएम ने जिले के 40 अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की। डीएम दिव्या मित्तल ने 40 अधिकारियों के अप्रैल माह का वेतन रोकने का आदेश जारी किया। इस कार्रवाई के बाद जिले भर के विभिन्न विभागों में हड़कंप मच गया।

 

Location :